पुंछः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सक्रिय तीन आंतकवादियों की चार संपत्तियां जब्त की हैं। ये पीओके से आतंकी साजिशों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक, तीनों पीओके भाग गए। पुलिस ने कहा कि तीनों आतंकवाद को फैलाने की कोशिशों में जुटे थे।
इसके साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की शांति व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न करने की फिराक में थे और लगातार अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश में जुटे थे।
28 लाख की संपत्ति की जब्त
पुलिस ने जिन आतंकियों की संपत्तियों को जब्त किया है। उनके नाम नजब दीन, मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद बशीर हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14.8 कनाल भूमि जब्त की गई है। इस संपत्ति की कीमत 28 लाख रुपये है।
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: पुंछ पुलिस ने कल पुंछ जिले के कस्बा और किरनी गांवों में पाकिस्तान से सक्रिय तीन आतंकवादियों की 14.8 कनाल भूमि की चार संपत्तियों को जब्त किया, जिनकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2025
जब्त की गई संपत्तियों की कीमत 28 लाख रुपये है, जो नजब दीन, मोहम्मद लतीफ और… pic.twitter.com/QdRtnT6F62
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में पुंछ के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अदालत ने संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था। अदालत के आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है।
पुलिस के साथ शामिल थे राजस्व अधिकारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संपत्ति जब्त करने गई टीम में पुलिस के साथ राजस्व के भी अधिकारी शामिल थे।
इससे पहले 28 फरवरी को रामबन जिले के गूल इलाके से हिजबुल मुजाहिद्दीन के पांच आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई थी।