नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल भी घायल हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। कई और आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार मारे गए आतंकियों के शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात कुलगाम के बेहली बाग इलाके के काद्देर में घेराबंदी की और तलाशी शुरू की थी। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें सुरक्षाबल मुठभेड़ वाले इलाकों से आम नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर ले जा रहे हैं।
VIDEO | Jammu and Kashmir: Security forces rescue civilians in Kulgam as an encounter broke out between terrorists and security forces in the district.
Security forces had launched a cordon-and-search operation at Kadder in the Behibagh area of the district yesterday night… pic.twitter.com/pMNp5D3OSQ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात शुरू हुआ तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छुपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर लिखा, ‘कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन पर हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।’
कुलगाम मुठभेड़: भारतीय सेना ने क्या बताया है?
दूसरी ओर भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने ‘भारी मात्रा’ में गोलीबारी की है। सेना ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया, ‘ओपी काद्देर, कुलगाम। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा काद्देर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। भारी मात्रा में गोलीबारी हुई है। हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन जारी है।’
बता दें कि हाल के दिनों में आतंकियों द्वारा किए गए कई हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। इससे पहले 3 दिसंबर को श्रीनगर जिले में सुरक्षा बलों के साथ ऑपरेशन में जुनैद अहमद भट नाम का एक आतंकवादी मारा गया था। पुलिस ने कहा कि भट जम्मू-कश्मीर में गगनगीर, गांदरबल और कई अन्य आतंकवादी हमलों में नागरिकों की हत्या में शामिल था। इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को दिल्ली में सुरक्षा की स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं।