जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकिवादियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सेना ने खुफिया इनपुट मिलने के बाद क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

jammu kashmir kishwar district encounter breaks out between security forces and terrorists

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एनकाउंटर Photograph: (आईएएनएस)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। यह गोलीबारी जिले के घने जंगलों वाले इलाके में हुई। दरअसल फुलिस और भारतीय सेना ने दच्छन और नागसेनी के बीच स्थित खानकू जंगल की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान यह गोलीबारी हुई। 

भारतीय सेना और पुलिस ने क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान चलाया था। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी कुछ देर तक जारी रही। 

तलाशी अभियान जारी

दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। गोलीबारी के बाद इलाके में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। सेना और पुलिस द्वारा आतंकवादियों का तलाशी अभियान और उन्हें मार गिराने के प्रयास जारी हैं।  

इस संबंध में व्हाइट नाइट कोर्प्स ने एक्स पर लिखा "विशिष्ट सूचनाओं के आधार पर किश्तवाड़ क्षेत्र के हदल गाल क्षत्र में भारतीय सेना द्वारा अभियान शुरू किया गया। आतंकवादियों से सामना हो गया है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।"

22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज किए हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। इन दिनों अमरनाथ यात्रा भी जारी है। जहां हजारों तीर्थयात्री दर्शन के लिए जा रहे हैं। ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं। 

पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोली चलाई थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसके कुछ दिनों बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लांच किया था। इसमें सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी क्षेत्रों को निशाना बनाया था। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article