किश्तवाड़ में बादल फटने से 10 लोगों की मौत Photograph: (आईएएनएस)
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चोसिटी गांव में बादल फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। यह घटना मचैल माता की सालाना यात्रा के रास्ते पर हुई। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घटना के बारे में कहा कि उन्होंने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से मिली।
जितेंद्र सिंह ने क्या कहा?
जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "चोसिती क्षेत्र में भीषण बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। नुकसान का आकलन और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है। मेरे कार्यालय को नियमित अपडेट मिल रहे हैं, हर संभव सहायता की जाएगी।"
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएप और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान तेज करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा "चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएप और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य तेज करने तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया गया है।"
देशभर में हो रही है भारी बारिश
देशभर में इस मानसून में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। पहाड़ी इलाकों खासकर उत्तराखंड में स्थिति बहुत खराब है। यहां पर बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से भारी जानमाल और संपत्ति का नुकसान हुआ है।
इससे पहले चमोली जिले के नंदप्रयाग में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के चलते सड़कें ब्लॉक थीं जिससे भारी नुकसान हुआ। चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि भू्स्खलन से बंद हुई सड़क को खोलने का प्रयास जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अन्य सभी सड़कें सही हैं।