श्रीनगरः जम्मू के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) वीरगति को प्राप्त हुए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। 

सुरक्षाबलों ने देर रात भारी हथियारों से लैस आतंकियों को शुक्रवार को देखा था। इन्हें अखनूर के केरी भट्टल इलाके में देखा गया और सुरक्षाबलों ने इनका सामना किया जहां पर भारी गोलीबारी हुई। 

शहीद हुए अधिकारी कुलदीप चंद हैं। गोलीबारी के दौरान वह घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई। न्यूज-18 ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।  

फरवरी में मारे गए थे दो जवान

इसी इलाके में फरवरी में सेना के दो जवान मारे गए थे। इनमें से एक कैप्टन रैंक के अधिकारी थे। आतंकवादियों द्वारा आईईडी के धमाके के बाद यह घटना हुई थी।

अखनूर में हुई इस मुठभेड़ के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना द्वारा इस उल्लंघन के बाद सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ जिले में उच्च तीव्रता का अभियान चलाया है जिससे आतंकी घटनाओं को रोका जा सके।

इसी तरह शुक्रवार को एक अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान सेना ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किए। 

इस अभियान में पैरा मिलिट्री, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर के कमांडो शामिल थे। सुरक्षाबलों द्वारा यह अभियान घने जंगलों और बर्फ से घिरे इलाके में चलाया गया।

जम्मू-कश्मीर में बीते 19 दिनों में पांच मुठभेड़ हुई हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए वहीं चार सुरक्षाकर्मियों ने जान गंवाई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हुए। 

23 मार्च को आतंकियों को कठुआ के सान्याल गांव में ग्रामीणों द्वारा देखा गया था। तभी से सुरक्षाबलों और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान जारी है।