श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पूर्व सैनिक और उसके परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें पूर्व सैनिक की मौत हो गई और उसकी पत्नी व बेटी घायल हो गईं। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

यह हमला कुलगाम जिले के बेहीबाग क्षेत्र में हुआ, जहां आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे और उनके परिवार को निशाना बनाया। आतंकियों ने उनके घर पर घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे वागे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने वागे को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी और बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पिछले महीनों में बढ़े आतंकी हमले

हमले के तुरंत बाद पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। इससे पहले, जनवरी में बारामूला के सोपोर क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था। उस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपने की जगह को घेर लिया था और उन्हें पकड़ने के लिए पूरी रात अभियान चलाया गया था।

इसके अलावा, अक्टूबर में गुलमर्ग में आतंकवादियों ने एक भारतीय सेना के वाहन पर हमला किया था, जिसमें दो सैनिकों और दो नागरिक पोर्टरों की मौत हो गई थी। इसी दिन पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल इलाके में भी आतंकवादियों ने एक प्रवासी श्रमिक को गोली मारकर घायल कर दिया था।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इन बढ़ते हमलों को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस ताजा हमले को लेकर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हमले की निंदा की और कहा कि दोषियों को जल्द ही पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लापता हुए सेना के एक जवान को रविवार को ढूंढ निकाला। एक अधिकारी ने बताया था कि एक महीने की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अनंतनाग जिले के चत्तेर्गुल गांव स्थित अपने घर से रंग्रेथ श्रीनगर जाते समय प्रादेशिक सेना का एक जवान लापता हो गया था, उसे रविवार को पुलिस ने ढूंढ निकाला।

अधिकारी के अनुसार, सैनिक आबिद हुसैन भट पुत्र अब्दुल गनी को एक फरवरी को रंग्रेथ श्रीनगर में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। सैनिक अपने ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचा और उनका मोबाइल फोन भी बंद था। अधिकारियों ने बताया, "आज शाम पुलिस ने जवान को ढूंढा और उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है।"

समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ