जम्मू-कश्मीरः उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकी घिरे

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 2-3 आतंकियों के फंसे होने की सूचना है।

jammu and kashmir encounter between security forces and terrorists 2-3 trapped

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ जारी Photograph: (आईएएनएस)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई। 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने उधमपुर रियासी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के रईस मोहम्मद भट्ट के हवाले से लिखा है कि यह मुठभेड़ तब हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और  अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। 

इस अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ और इसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हुई। इस मामले में समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस उपनिरीक्षक के हवाले से लिखा है कि दो से तीन आतंकियों को गोलीबारी के दौरान बंधक बनाया गया है। 

पुलिस उपनिरीक्षक के मुताबिक, "माना जा रहा है कि घटनास्थल पर दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। गोलीबारी जारी है। "

24 मार्च से जारी है अभियान

गौरतलब है कि बीती 24 मार्च से सुरक्षाबलों द्वारा कठुआ जिले में तलाशी अभियान जारी है। तब से अब तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन मुठभेड़ हो चुकी हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा यह संयुक्त अभियान बीते 17 दिनों से कठुआ और उधमपुर में जारी है। दरअसल कठुआ जिले में ग्रामीणों द्वारा आतंकियों को देखा गया था तब से यह अभियान जारी है।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीती 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके साथ ही दो आतंकी भी मार गिराए गए थे। इसके साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए कस्टडी में बुलाया गया था। 

आतंकियों को तलाश करने में सुरक्षाबलों को ज्यादा समय लग रहा है क्योंकि यह घने जंगल का इलाका है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article