श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने उधमपुर रियासी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के रईस मोहम्मद भट्ट के हवाले से लिखा है कि यह मुठभेड़ तब हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
इस अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ और इसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हुई। इस मामले में समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस उपनिरीक्षक के हवाले से लिखा है कि दो से तीन आतंकियों को गोलीबारी के दौरान बंधक बनाया गया है।
पुलिस उपनिरीक्षक के मुताबिक, "माना जा रहा है कि घटनास्थल पर दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। गोलीबारी जारी है। "
During a search ops by JKP and other SFs , contact established with terrorists at village Jopher , PS Ramnagar Udhampur. 2/3 terrorists trapped. Firing going on @ZPHQJammu @JmuKmrPolice @UHqrs @Amod_India
— District Police Udhampur (@UdhampurPolice) April 9, 2025
24 मार्च से जारी है अभियान
गौरतलब है कि बीती 24 मार्च से सुरक्षाबलों द्वारा कठुआ जिले में तलाशी अभियान जारी है। तब से अब तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन मुठभेड़ हो चुकी हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा यह संयुक्त अभियान बीते 17 दिनों से कठुआ और उधमपुर में जारी है। दरअसल कठुआ जिले में ग्रामीणों द्वारा आतंकियों को देखा गया था तब से यह अभियान जारी है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बीती 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके साथ ही दो आतंकी भी मार गिराए गए थे। इसके साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए कस्टडी में बुलाया गया था।
आतंकियों को तलाश करने में सुरक्षाबलों को ज्यादा समय लग रहा है क्योंकि यह घने जंगल का इलाका है।