श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना की गाड़ी 700 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है।
दुर्घटना बैटरी चश्मा के पास एक स्थान पर हुई जब सेना का काफिला गुजर रहा था। इसी काफिले की एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस, एसडीआरएफ द्वारा चलाया गया अभियान
घटना के बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से एक संयुक्त अभियान चलाया गया। संयुक्त अभियान के दौरान वाहन में मौजूद सेना के तीनों जवान मृत पाए गए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दुर्घटना में अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर की मौत हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि दुर्घटना के कारण वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
हाल ही में हुई अन्य घटनाएं
पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इसी तरह की एक घटना मार्च में भी हुई थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। तब सब्जियां ले जा रहे एक मालवाहक वाहन रामबन में सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था।
इस घटना में ड्राइवर अर्शिद अहमद और उसके सहायक सेवा सिंह की मौत हो गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक, मार्च में ही एक और घटना घटी जब चार लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे। यह घटना रियासी जिले में हुई थी जब एक गाड़ी फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य की अस्पताल ले जाते वक्त चोट के चलते मौत हो गई। वहीं, अन्य आठ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।