श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुंछ जिले में आतंकी ठिकाने से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किया। 

यह अभियान भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाया गया था। इसके अलावा इसमें एसओजी भी शामिल थी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने से पांच इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए। 

26 पर्यटकों की गई थी जान

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इसके बाद से सुरक्षा बलों ने अभियान तेज किया है और बड़ी सफलता मिली है। 

आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों और राजमार्गों पर अतिरिक्त चौकियां बनाई गई हैं। इसके अलावा पर्यटक स्थलों पर त्वरित प्रतिक्रिया दलों (QRT) की तैनाती की गई है। 

इसके अलावा सभी प्रकार के होटल के बाहर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है जिससे कि वहां ठहरने वाले पर्यटकों की सुरक्षा की जा सके। 

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है। वहीं, पाकिस्तान इस हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से इंकार करता रहा है। 

भारत ने उठाए कई कूटनीतिक कदम

हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं जिनमें सिंधु जल संधि को तुरंत समाप्त किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया था। वहीं पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और एक्टर्स व राजनेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगाया गया है। 

पाकिस्तान की तरफ से भी भारत के खिलाफ कुछ कदम उठाए गए हैं जिसमें शिमला समझौते को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने कहा कि यदि सिंधु नदी से पाकिस्तान आने वाला जल रोका गया तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। 

दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आज बंद कमरे में बैठक होगी जिसमें तनाव की स्थिति के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।