श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की निकासी के लिए सेना के हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसारन घाटी में हुआ जो ऊँचाई पर स्थित एक घास का मैदान है और वहाँ तक केवल पैदल या घोड़े के जरिए ही पहुँचा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने छिपकर पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं। हमलावर कथित रूप से वर्दी या छलावरण (कैमोफ्लाज) में थे और माना जा रहा है कि यह एक पूर्व-नियोजित और लक्षित हमला था।
पर्यटकों पर साल का पहला आतंकी हमला
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह इस साल पर्यटकों पर हुआ पहला आतंकी हमला है। इससे पहले मई 2023 में भी पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें दो पर्यटक घायल हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के जेद्दा से इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली। पीएम मोदी ने एक्स पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा कि सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है। इस घिनौने कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। उनका एजेंडा कभी सफल नहीं होगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपात सुरक्षा बैठक की और जल्द ही श्रीनगर रवाना होने की घोषणा की।
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में इलाज करा रहे घायल पर्यटकों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है।
मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूंः सीएम उमर अब्दुल्ला
इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, “मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे मेहमानों पर यह हमला घृणित है। इस हमले के अपराधी अमानवीय हैं और घोर निंदा के पात्र हैं। कोई भी शब्द इस हमले की निंदा के लिए पर्याप्त नहीं है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैंने अपनी सहयोगी सकीना इतू से बात की है, जो घायलों की देखरेख के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर लौट रहा हूं।”
स्थानीय राजनीतिक दलों ने की निंदा
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ यह कायराना हमला निंदनीय है। कश्मीर ने सदैव मेहमानों का स्वागत किया है। यह दुर्लभ लेकिन चिंताजनक घटना है। हमले के पीछे के दोषियों को पकड़कर कठोर सजा दी जानी चाहिए और किसी भी सुरक्षा चूक की जांच होनी चाहिए।”
सज्जाद लोन ने कहा, “हमारी पर्यटन अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे फिर से खड़ी हो रही थी और कुछ कायर आतंकवादी फिर से उम्मीदों को कुचलना चाहते हैं। यह हमला हमारे भविष्य के दुश्मनों द्वारा किया गया एक नीच प्रयास है। हमें एकजुट होकर यह संदेश देना होगा कि आतंक के लिए कोई जगह नहीं है। कश्मीर को शांति और आर्थिक गरिमा के साथ जीने का अधिकार है।”