चंडीगढ़ः पंजाब के किसान कार्यकर्ता जगजीत सिंह डल्लेवाल एंबुलेंस से चंडीगढ़ पहुंचे। वह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवारज सिंह चौहान के साथ बैठक में शामिल होने आए थे। गौरतलब है कि डल्लेवाल बीते कुछ महीनों से किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। महीनों से वह किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं। 

किसान नेताओं और सरकार की तरफ से यह सातवें दौर की बातचीत है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डल्लेवाल एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर लेटे हैं। वीडियो में उनके साथ कुछ अन्य किसान भी देखे जा सकते हैं। 

किसानों की मांगों को उठा रहे हैं डल्लेवाल

बता दें कि 70 वर्षीय डल्लेवाल महीनों से केंद्र सरकार के सामने किसानों की मांगों को उठा रहे हैं और पंजाब और हरियाणा की सीमा पर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। आंदोलनरत किसानों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की मांग जरूरी है। 

एक महीने के अंदर सरकार और किसानों के बीच यह तीसरे दौर की बातचीत है। इस बातचीत में प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी है जो कि समग्र लागत का 50 प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करती है। 

आज की इस बातचीत में किसानों की तरफ से अधिकारियों से आवश्यक धनराशि के बारे में उपलब्ध कराए गए दस्तावेज पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। उनका दावा है कि उन्होंने दस्तावेज में दी गई जानकारी/डेटा को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन यानी ओईसीडी, क्रेडिट रेटिंग सूचना सेवा लिमिटेड (क्रिसिल) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जैसे स्रोतों से प्राप्त किया गया है। 

कौन हैं डल्लेवाल?

जगजीत सिंह डल्लेवाल किसान नेता हैं और संयुक्त किसान मोर्चा यानी एसकेएम के प्रमुख भी हैं। महीनों तक आमरण अनशन के दौरान कई बार उनकी तबियत बिगड़ी और प्रशासन ने उन्हें मनाने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी मांगों पर अडिग रहे। 

डल्लेवाल कैंसर पीड़ित हैं लेकिन किसानों की मांगों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। इस कारण उनकी सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर तारीफ होती रही है।