कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर के एक छात्र को मंगलवार को 1 मार्च को कैंपस में हुई झड़प के मामले में गिरफ्तार किया गया। वहीं, गिरफ्तारी के बाद विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने जादवपुर पुलिस स्टेशन का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र को परिसर में मिले 'आजाद कश्मीर' और 'फ्री फिलिस्तीन' वॉल ग्रैफिटी के मामले में गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस ने सौम्यदीप महतो नाम के छात्र को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले 12 मार्च को महतो को कथित तौर पर कैंपस में शिक्षक संघ के एक कमरे में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उन्हें जमानत मिल गई थी। वहीं, अब फिर मामले में महतो को मंगलवार को भी भी जमानत मिल गई है।

जादवपुर विश्वविद्यालय में हुआ था हंगामा

बता दें कि एक मार्च को विश्वविद्यालय परिसर में तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई (एम) की छात्र इकाइयों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार पर हमला हुआ और एक छात्र मंत्री की कार से टकराकर घायल हो गया। फिर बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर बसु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद, 10 मार्च को विश्वविद्यालय में "आज़ाद कश्मीर" और "फ्री फिलिस्तीन" लिखी गई वॉल ग्रैफिटी सामने आई, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत एफआईआर दर्ज की है, जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्यों से संबंधित है।

पांच के खिलाफ एफआईआर

शनिवार को प्रदर्शन उग्र तब हुआ जब मंत्री की कार को कथित तौर पर परिसर में प्रवेश करने के बाद रोका गया और उसके बाद हाथापाई की गई। छात्र विश्वविद्यालय की छात्र परिषद के लिए तत्काल चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। इस घटना को लेकर पहले ही पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पांच एफआईआर में से तीन तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध पश्चिम बंगाल कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रोफेसर एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीयूपीए) द्वारा दर्ज कराई गई हैं, जिसमें विरोध कर रहे छात्रों पर मंत्री को परेशान करने और परिसर में विश्वविद्यालय की संपत्ति को नष्ट करने का आरोप लगाया गया।

छात्रों ने भी लगाया जानबूझकर छात्रों को टक्कर मारने का आरोप

दूसरी तरफ, छात्रों ने मंत्री के वाहन पर जानबूझकर छात्रों को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, जिससे दो प्रदर्शनकारी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जादवपुर विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र साहेल अली को शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, छात्र मुख्य रूप से सीपीआई (एम) के छात्र विंग, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बैनर तले एकजुट हुए और विश्वविद्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने शनिवार को अपने शांतिपूर्ण प्रदर्शन में मंत्री के सहयोगियों और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का विरोध किया।