राजौरी में फैली रहस्यमय बीमारी पर सरकार गंभीर- डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी से 16 लोगों की मौत हो गई है। इस बीमारी को लेकर डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने कहा है कि सरकार इसको लेकर गंभीर है।

एडिट
Surinder Choudhary

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, फोटोः आईएएनएस

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में फैली रहस्यमय बीमारी से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर इस बीमारी का पता नहीं लगा पाए हैं। इस बीमारी का पता लगाने के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) दिल्ली के विशेषज्ञों की विभिन्न टीमें भी आ चुकी हैं। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर बहुत गंभीर हैं।

सुरिंदर चौधरी ने आईएएनएस से कहा, "मैंने पहले भी कहा था और अब भी यही कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर बहुत गंभीर हैं। उन्हें इस बात का बहुत दुख है क्योंकि इस घटना में कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। डॉक्टर जांच कर रहे हैं। उन्होंने चंडीगढ़ से रिपोर्ट भी मंगवाई है। वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि स्थिति को जल्द से जल्द संभाला जाए।"

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और स्वास्थ्य मंत्री स्थिति की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने इस वक्त राजनीति से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि वह केवल ईमानदारी और सहानुभूति के साथ यहां आए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के हर एक बच्चे, बुजुर्ग, मां और बहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं।"

उन्होंने कहा, "सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और हम भी अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रहे हैं। हम वहां जाकर हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि भगवान की कृपा से सभी की रक्षा हो। लोगों की नीयत हमेशा सही होनी चाहिए क्योंकि जब किसी की नीयत सही होती है तो भगवान भी उनका साथ देते हैं।"

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article