IRCTC होटल घोटाले में 5 अगस्त को अदालत सुनाएगी फैसला, लालू परिवार के कई सदस्यों का नाम है शामिल

IRCTC HOTEL SCAM मामले में दिल्ली की राउज अवेन्यू कोर्ट 5 अगस्त को फैसला देगी कि लालू परिवार के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं। यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है।

IRCTC HOTEL SCAM CASE COURT VERDICT WILL COME ON 5 AUGUST

लालू के रेल मंत्री रहने के दौरान हुआ था यह घोटाला Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः आईआरसीटीसी होटल घोटाले से जुड़े मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोर्ट का फैसला 5 अगस्त तक टल गया है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में यह मामला चल रहा है, जिसमें सीबीआई केस में आरोप तय करने पर फैसला आना था। 

यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव वाले टेंडर में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है। मामले में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं। हालांकि, कोर्ट के आदेश से यह तय होगा कि इस घोटाला केस में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं। फिलहाल 5 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट अपना फैसला देगा।

लालू के रेल मंत्री रहते हुआ था भ्रष्टाचार

आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री (2004 से 2009 तक) रहने के दौरान आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट एक फर्म को देने में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ था। आईआरसीटीसी के यह होटल बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी थे। रखरखाव का ठेका विजय और विनय कोचर के स्वामित्व वाली एक निजी फर्म सुजाता होटल को मिला था।

मामले में कुल 14 आरोपी हैं। लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

सीबीआई ने दर्ज की थी एफआईआर

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जुलाई 2017 में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई ने दावा किया कि टेंडर के बदले में लालू प्रसाद यादव को एक बेनामी कंपनी के माध्यम से तीन एकड़ प्रमुख भूमि मिली। मामले में सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी भी की थी।

हालांकि, लालू परिवार सीबीआई के आरोपों को खारिज कर चुका है। लालू परिवार की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि सीबीआई के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए सबूत नहीं हैं। फिलहाल 5 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश से स्पष्ट होगा कि लालू परिवार पर मुकदमा चलेगा या नहीं।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article