नई दिल्ली: भाजपा नेता संबित पात्रा ने सोमवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिका में भारत का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी भूमि पर जाकर वही कर रहे हैं, जो वह कई दशकों से करते आ रहे हैं, भारत की बेइज्जती और भारत का अपमान। अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत का अपमान किया है। संबित पात्रा ने कहा कि आज से कांग्रेस के सभी बड़े नेता चोर मचाए शोर की तर्ज पर देश के भिन्न-भिन्न भागों में जाकर मां-बेटे को बचाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अपनी चार्जशीट में नामांकित किया है। उन दोनों के खिलाफ कोर्ट में जो कार्रवाई हो रही है, ऐसे में कांग्रेस पूरे देश में एक अशांत माहौल बनाने का प्रयास कर रही है।
हेराल्ड केस में 50 हजार के मुचलके पर मिली थी जमानत
भाजपा नेता ने कहा, "मैं राहुल से और देशवासियों से कहना चाहता हूं कि जो व्यक्ति और उनकी मां 50 हजार के मुचलके पर जमानत पर बाहर हों, वह विदेशी धरती पर जाकर हिंदुस्तान को अपमानित कर रहा है। लेकिन, अगर उन्हें लगता है कि लोग उन पर विश्वास करेंगे, तो यह उनका भ्रम है।"
2018 में जब मां-बेटे को नेशनल हेराल्ड केस में 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली थी। जमानत मिलने के बाद जश्न-ए-भ्रष्टाचार करते हुए बैंड बाजे के साथ मां-बेटे कोर्ट से अपने ऑफिस तक गए थे। उस समय भी हमने कहा था कि यह भ्रष्टाचार का जश्न है। नेशनल हेराल्ड मामले में फर्जी विज्ञापनों से 38 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। फर्जी दान के जरिए 18 करोड़ रुपये आए, लेकिन कोई दानदाता सूची नहीं थी। इसके अलावा, फर्जी अग्रिम किराया भी था; कई कंपनियों ने दावा किया कि वे वाणिज्यिक परियोजनाएं शुरू करेंगी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। पूरी योजना मां-बेटे की जोड़ी के नियंत्रण में थी।
'भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल की पहचान'
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार भारत की संस्थाओं को कमजोर करने का काम करते हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी एक राजनीतिक दल के साथ अपने निजी मुद्दों के कारण विदेशी धरती पर भारत की आलोचना करते रहते हैं। इस बार उन्होंने एक बार फिर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। जहां दुनिया आम चुनावों और जम्मू-कश्मीर में उल्लेखनीय काम के लिए चुनाव आयोग की प्रशंसा करती है, वहीं राहुल गांधी बार-बार भारत की संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। वह पहले ही कह चुके हैं कि वह इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं, फिर वह विदेश जाते हैं और भारत की संस्थाओं पर भी हमला करते हैं। भारत की संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि लोकतंत्र खत्म हो गया है। अमेरिका और ब्रिटेन को हस्तक्षेप करना चाहिए। वह कहते हैं कि न्यायपालिका और चुनाव आयोग ठीक से काम नहीं कर रहा है, लेकिन जब चुनाव आयोग ऐसा चुनाव करवाता है, जिसमें राहुल गांधी की पूरी पार्टी जीत जाती है, तब उन्हें कोई समस्या नहीं होती। जब न्यायपालिका राहुल गांधी को राहत देने वाला फैसला देती है, तब वह ठीक है। अन्यथा, वे सब खत्म हो चुके हैं और लोकतंत्र खतरे में है। यह संविधान के प्रति सशर्त प्रतिबद्धता दिखाता है और यह भी दर्शाता है कि मोदी विरोध में राहुल गांधी किसी भी हद तक गिर सकते हैं। वे संवैधानिक संस्थाओं, यहां तक कि सेना पर भी सवाल उठा सकते हैं।"
राहुल गांधी की मानसिकता पर उठाए सवाल
शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी की मानसिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की यह मानसिकता दिखाती है कि वे कितने हकदार हैं और वह लोकतंत्र से ऊपर परिवारवाद को रखते हैं। उन्हें भारत और भारत की छवि की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने विदेशी धरती पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और भारत के संस्थानों के खिलाफ सुपारी ले रखी है। राहुल गांधी की तरफ से चुनाव आयोग पर लगाए गए सभी आरोपों का तथ्यात्मक रूप से जवाब दिया जा चुका है।"
दरअसल, अमेरिका दौरे पर ब्राउन यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल गांधी ने मंच से निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। यहां उन्होंने पिछले साल हुए महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देते हुए देश की चुनाव प्रणाली और चुनाव आयोग की मंशा को कटघरे में खड़ा किया।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)