मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला युवक गायब Photograph: (आईएएनएस/एक्स)
कोलकाताः इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट जो मुंबई-कोलकाता जा रही थी, पर असम के कचर के एक युवक पर सहयात्री ने थप्पड़ मारा था। वह युवक घटना के बाद कथित तौर पर गायब है। युवक को कथित तौर पर 'पैनिक अटैक' के दौरान सहयात्री ने थप्पड़ मार दिया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित की पहचान हुसैन अहमद मजूमदार के रूप में हुई है। युवक के परिवार ने आरोप लगाया कि वह कोलकाता से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए सिल्चर जा रहा था लेकिन नहीं पहुंचा।
युवक मुंबई में काम करता है और वह घटना घटने के समय अपने घर कटिगोरा (असम) जा रहा था।
परिवार के लोग कर रहे थे इंतजार
युवक के परिवार वाले सिल्चर एयरपोर्ट पर उसका इंतजार कर रहे थे। उसका फोन पहुंच से बाहर बता रहा था और ऐसा माना जा रहा है कि वह मुंबई में भूल गया है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है।
युवक के एक रिश्तेदार जुबैरुल इस्लाम ने जानकारी के अभाव पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम सिल्चर की उड़ान में उन्हें नहीं ढूंढ पाए तो हमने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया और सिल्चर एयरपोर्ट के पास उधारबंद पुलिस थाने में भी गए।
परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें मजूमदाबर के बारे में पुलिस की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अहमद मजूमदार को मुंबई-कोलकाता उड़ान के दौरान कथित तौर पर 'पैनिक अटैक' आया और केबिन क्रू द्वारा सहायता दी जा रही थी। इसी दौरान एक अन्य यात्री हफीजुल रहमान उसे थप्पड़ मारता है। इसके बाद वहां मौजूद एयरहोस्टेस व अन्य यात्री थप्पड़ मारने वाले युवक को डांट लगाते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार ने आरोप लगाया है कि चांटा मारने वाले युवक को पहले कोलकाता में रोका गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।
इस बीच इंडिगो फ्लाइट ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। एयरलाइन कंपनी ने इस बाबत एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "हमें अपनी एक उड़ान में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है। ऐसा अनियंत्रित व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम ऐसे किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं जिससे हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और सम्मान को खतरा हो।"