कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान की जांच की गई। आज सुबह 9:20 बजे कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 2706 में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। तय प्रोटोकॉल के तहत तुरंत आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि धमकी गंभीर थी क्योंकि उसमें फ्लाइट का नंबर तक स्पष्ट तौर पर दिया गया था। उस समय तक फ्लाइट कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी, जिसे सुरक्षा कारणों से नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। फिलहाल विमान और यात्रियों की जांच जारी है।
धमकी के बाद आपातकालीन लैंडिंग
पिछले सप्ताह फुकेट से दिल्ली आ रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग बम की धमकी के बाद करानी पड़ी थी। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 फुकेट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान बम की धमकी मिली जिसके बाद फ्लाइट अंडमान सागर का चक्कर लगाने के बाद वापस लौट गई।
फ्लाइट में बम की धमकी का सिलसिला जारी है फ्लाइट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की कई घटनाएं पिछले एक साल में हो चुकी है। अक्टूबर 2024 में एक ही सप्ताह में 27 फ्लाइट्स इस धमकी की वजह से प्रभावित रही थीं। कुछ विमानों की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी, तो कुछ के शेड्यूल और उड़ान भरने में देरी हुई थी।
इजराइल ईरान की वजह से दुनिया भर में फ्लाइट्स सर्विस प्रभावित
अहमदाबाद प्लेन क्रैश और इजराइल ईरान की वजह से दुनिया भर में फ्लाइट्स सर्विस प्रभावित हो रही है। सोमवार को भी हॉन्ग कॉन्ग से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी की वजह से वापस लौट गया था और हॉन्ग कॉन्ग में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी।