विमान का क्षतिग्रस्त हिस्सा। फोटोः सोशल मीडिया
मंगलवार शाम दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 बीच रास्ते खराब मौसम की चपेट में आ गई। विमान जब श्रीनगर के पास था, तभी वह अचानक ओलावृष्टि की चपेट में आ गया, जिससे विमान को जोरदार झटका लगा जिसके बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपातकाल की सूचना देनी पड़ी।
इस घटना के बाद विमान ने शाम 6.30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। हालांकि, ओलों की मार से विमान के आगे के हिस्से (नोज कोन) को काफी नुकसान पहुंचा।
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
एक यात्री द्वारा लिया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के बाहर ओले लगातार टकरा रहे हैं और अंदर की सीटें बुरी तरह हिल रही हैं। यात्री घबराए हुए दिख रहे हैं और कुछ लोगों की चीखें भी सुनाई दे रही हैं।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त विमान में 227 यात्री सवार थे। सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान को भारी नुकसान होने के कारण "एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड" (AOG) घोषित कर दिया गया है, यानी अब इसकी मरम्मत के बाद ही यह दोबारा उड़ान भरेगा।
इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E2142 रास्ते में अचानक ओलावृष्टि की चपेट में आ गई। फ्लाइट और केबिन क्रू ने सभी तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतारा गया। यात्रियों की देखभाल एयरपोर्ट टीम ने प्राथमिकता के आधार पर की। विमान को आवश्यक जांच और मरम्मत के बाद ही सेवा में लाया जाएगा।”
इधर, मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा और आसपास के इलाकों में बने चक्रवाती सिस्टम और पंजाब से बांग्लादेश तक फैले ट्रफ के कारण दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली। तेज बारिश और ओलों की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकना या दूसरी जगह भेजना पड़ा है।