इंडिगो-एयर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, भारी बारिश की चेतावनी के बीच बाधित हो सकती हैं उड़ानें

मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बीच एयर इंडिया ने सोमवार शाम को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की।

flight

flight Photograph: (सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश की दिग्गज विमान सेवा कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली के यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की हैं। इसमें एयरलाइनंस की ओर से यात्रियों को बारिश के कारण घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है।  

इंडिगो की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर की गई पोस्ट में कहा गया कि दिल्ली में बारिश के कारण ट्रैफिक अकसर धीमा हो जाता है। इस कारण से अगर आप एयरपोर्ट की ओर प्रस्थान कर रहे हैं तो हम सलाह देते हैं कि हमारे ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट का स्टेटस देखकर ही घर से निकले। पोस्ट में आगे कहा गया कि हमारी टीमें 24 घंटे ऑपरेशनंस के स्थिर संचालन के लिए काम कर रही हैं।

एयर इंडिया ने भी शेयर किया पोस्ट

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा था कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से हमारी उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है और कुछ उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं। कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें। इससे पहले एक अन्य पोस्ट में एयर इंडिया ने ऐसी ही एडवाइजरी मुंबई के लिए जारी की थी। इससे पहले इंडिगो ने असम के विभिन्न शहरों को देश के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों का ऐलान किया था।

दिल्ली-जोरहाट मार्ग पर नई उड़ान की शुरुआत

कंपनी ने कहा कि 20 सितंबर को दिल्ली-जोरहाट मार्ग पर नई उड़ान की शुरुआत होगी। वहीं, इसी दिन गुवाहाटी-सिलचर और गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ मार्गों पर सुबह की दैनिक सेवा शुरू की जाएगी। वहीं, गुवाहाटी-नवी मुंबई फ्लाइट की शुरुआत विंटर शेड्यूल 2025 में की जाएगी।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो यात्री बाजार हिस्सेदारी के आधार पर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। अप्रैल में इंडिगो की यात्री बाजार हिस्सेदारी 64.1 प्रतिशत थी। वहीं, दूसरे नंबर पर एयर इंडिया समूह की बाजार हिस्सेदारी 27.2 प्रतिशत रही। स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी 2.6 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article