नई दिल्ली: इंडिगो और एयर इंडिया ने आज यानी 13 मई को उत्तर और पश्चिम भारत के कम से कम 9 हवाई अड्डों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। प्रभावित हवाई अड्डों में कई बॉर्डर वाले इलाके मसलन जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ आदि शामिल हैं।

एयरलाइनों ने सेवाओं के अचानक निलंबन के लिए मुख्य कारण के रूप में नए सिरे से सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। ताजा घटनाक्रम उस समय हुआ जब भारत और पाकिस्तान शनिवार को सीजफायर पर सहमत हो गए थे। हालांकि, कल देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के कुछ देर बाद कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की भी खबरें आई थी।

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि यात्री सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि उसकी टीमें 'स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं।'

वहीं, एयर इंडिया ने भी यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए उड़ानों को रद्द किए जाने की पुष्टि की है। एयर इंडिया ने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अपने यात्रियों इस बारे में अपडेट करती रहेगी।

कौन-कौन से एयरपोर्ट के लिए हुई उड़ाने रद्द

ताजा प्रभावित 9 हवाई अड्डे उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के उन 32 हवाई अड्डों में शामिल हैं, जो 7 मई से वाणिज्यिक परिचालन के लिए बंद थे। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद ये हवाई अड्डे सोमवार को सुबह 10:30 बजे ही खुले थे।

फिलहाल, प्रभावित 9 एयरपोर्ट में जम्मू, लेह, श्रीनगर, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल हैं।

इससे पहले अस्थायी रूप से बंद किए गए और बाद में फिर सोमवार को खोले गए 32 हवाई अड्डों की सूची में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, बीकानेर, हिंडन, जैसलमेर, जोधपुर, कांडला, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लुधियाना, राजकोट (हीरासर) और शिमला जैसे नाम शामिल थे।

बहरहाल, आज प्रभावित 9 शहरों से यात्रा करने वाले यात्री हवाई अड्डे पर जाने से पहले संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच जरूर करें। इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों से अपनी बुकिंग के संबंध में सहायता के लिए कॉल या मैसेज के माध्यम से संपर्क करने का भी आग्रह किया है।