नई दिल्ली: इसी हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नार्को कार्डिनेशन सेंटर (NCORD) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक 18 जुलाई को होने वाली है जिसमें अमित शाह मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए देश की पहली राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू करने वाले हैं। इस हेल्पलाइन में टोल-फ्री नंबर और ईमेल आईडी चालू किया जाएगा जिसके जरिए लोग मादक पदार्थ से जुड़ी जानकारी और खबर को साझा कर पाएंगे।
मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए लोग टोल-फ्री नंबर 1933 और सुझावों के लिए ईमेल आईडी info.ncbmanas@gov.in का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन अपराधों की खबर देने के लिए लोग ncbmanas.gov.in पर भी जा सकते हैं और वहां पर इस तरह के अपराध की जानकारी दे सकते हैं। इस हेल्पलाइन का नाम ‘मानस’ (मादक पदार्थ निषेध सूचना केंद्र) दिया गया है।
साल 2021 से इस तरह की हेल्पलाइन को शुरू करने को लेकर विचार किया जा रहा था जिसे अब शुरू किया जा रहा है। उस समय अमित शाह ने तीसरी एनसीओआरडी की बैठक की अध्यक्षता की थी और अधिकारियों को इस तरह के अपराध के लिए एक डेडिकेटेड पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर तैयार करने का निर्देश दिया था।
यही नहीं बैठक में अमित शाह श्रीनगर में एनसीबी जोनल कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। वे एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट 2023 और ‘नशा मुक्त भारत’ पर एक सार-संग्रह जारी करेंगे।
इसलिए चालु किया गया है हेल्पलाइन
इससे पहले मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए कोई डेडिकेटेड पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर नहीं था। लोगों को शिकायत के लिए लैंडलाइन नंबर 011-26761000 पर कॉल करना पड़ता था।
इस तरह के क्राइम के लिए पहले दो ईमेल आईडी (ddge-ncb@nic.in और adenf-ncb@nic.in ) भी जारी किए गए थे जिसमें मेल भेजकर शिकायत की जाती थी। लेकिन ये नंबर 24 घंटे काम नहीं करते थे और लोगों को शिकायत करने में काफी परेशानी होती थी।
ऐसे में डेडिकेटेड पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर शुरू होने पर लोग 24 घंटे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि यह सेवा लगातार जारी रहेगी। इस नए राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बिक्री, खरीद, जमा करना और नारकोटिक्स ड्रग्स की अवैध खेती जैसे मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
हेल्पलाइन को जानकारी देने वाले लोगों की जानकारियों को गोपनीय रखा जाएगा।
शिकायत पर एनसीबी लेगा एक्शन
शिकायत और जानकारी को संघीय एंटी-नारकोटिक्स एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पहले वेरिफाई करेगा। अगर जानकारी सही साबित होती है तो एनसीबी भारतीय कानून और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करेगी।
इस हेल्पलाइन के जरिए लोग नशीली दवाओं से संबंधित किसी भी अपराध की रिपोर्ट कर सकते हैं। यही नहीं वे इसके जरिए नशा की मुक्ति करवाने और काउंसलिंग को लेकर भी मदद ले सकते हैं।
2047 तक भारत को नशा मुक्त कराना लक्षय
केंद्र सरकार नशीली दवाओं के बढ़ते प्रभाव को लेकर काफी सख्त है। सरकार काफी लंबे समय से नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाई हुई है।
ऐसे में देश के नार्को एजेंसियों के बीच समन्वय और व्यापक जन जागरूकता अभियान को ध्यान में रखते हुए तीन सूत्री रणनीति पर काम किया जा रहा है। इस रणनीति का मुख्य उद्देश्य भारत को 2047 तक नशा मुक्त कराना है।
इस पर भी सरकार कर रही है विचार
बैठक में सरकार नशीली दवाओं को रोकने के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की स्थापना पर भी विचार किया जाएगा। यही नहीं हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में नशीली दवाओं के निपटान अभियान को प्राथमिकता दे रहे हैं और नार्को अपराधियों के लिए निदान पोर्टल लॉन्च करने पर चर्चा की जाएगी।
देश में बढ़ रहे नशीली दवाओं का पता लगाने के लिए कैनाइन दस्ते बनाने और साथ में फोरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करने पर भी विचार किया जाएगा।
एनसीओआरडी तंत्र को भी किया गया है मजबूत
सरकार विशेष एनडीपीएस अदालतें और फास्ट-ट्रैक अदालतें स्थापित करने के अलावा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता के लिए नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) भी शुरू करने पर विचार किया जाएगा। 2016 में गठित एनसीओआरडी तंत्र को 2019 में चार स्तरीय सिस्टम के साथ इसे मजबूत किया गया है।
ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का भाई गिरफ्तार
टीजी-एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो (टीजी-एएनबी) और साइबराबाद पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई और अभिनेता अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अमन को 199 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है। दो अफ्रीकी नागरिक के साथ पांच अन्य ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में शामिल दो मुख्य आरोपियों की जानकारी देने वालों को पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम भी देने की घोषणा की है।