भारत के कई स्टूडेंट्स दुनिया के कई देशों में पढ़ने के लिए जाते हैं। हाल ही में सामने आया कि दिल्ली से पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई, तान्या त्यागी की मौत हो गई है। वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को कहा कि कनाडा में कैलगरी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली दिल्ली की एक छात्रा की मृत्यु हो गई है।

साथ ही इस बात की जानकारी दी गई है कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि तान्या की मौत की वजह क्या है। बताया गया है कि तान्या त्यागी की अचानक मृत्यु हो गई।छात्रा की मौत के बाद कांसुलेट ने कहा, तान्या त्यागी की हुई अचानक मौत से हम सभी काफी दुखी है। हम अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और हम परिवार को हर तरह की सहायता देंगे। बयान में आगे कहा गया, हमारी संवेदनाएं और उनके परिवार और मृतक के दोस्तों के साथ हैं।

सामने आया एक पोस्ट

इस केस की गुत्थी और भी उलझ गई है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक अनवेरिफाइड पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि तान्या की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस पोस्ट में पीएमओ को टैग किया गया है और मदद की गुहार लगाई गई है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि परिवार पीएम मोदी से उनकी बेटी की बॉडी को देश वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं।

अनवेरिफाइड पोस्ट में कहा गया, तान्या त्यागी पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई थी। वो दिल्ली की रहने वाली थी, जोकि 559/11डी, लेन नंबर 12, विजय पार्क एरिया में रहती थी। 17 जून, 2025 को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। छात्रा के परिवार ने उसके शरीर को वापस लाने में मदद के लिए पीएम मोदी से अपील की है।