ओमान की खाड़ी में चलाया बचाव अभियान Photograph: (आईएएनएस)
नई दिल्लीः भारतीय नौसेना के स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर ने रविवार को संकट में फंसे तेल टैंकर के बचाव के लिए अभियान चलाया। दरअसल पुलाउ झंडे वाले तेल टैंकर MT Yi Cheng 6 की तरफ से इंजन में भीषण आग और पूरी तरह से बिजली कटौती की कॉल आई थी।
यह जहाज भारत के कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था, तभी इसमें दुर्घटना हो गई। इस जहाज में 14 भारतीय मूल के चालक दल के सदस्य सवार थे।
आईएनएस तबर की त्वरित प्रतिक्रिया
संकट के संकेत मिलने पर आईएनएस तबर ने त्वरित रूप से अग्निशमन टीम और उपकरणों को तेजी से जुटाया। इसके बाद जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रभावित टैंकर पर तैनात किया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के 13 नौसैनिकों ने भाग लिया। इनके साथ में टैंकर के पांच चालक दल के सदस्य भी थे।
भारतीय नौसेना के मुताबिक, आग की तीव्रता को कम कर लिया गया और इस पर काबू पाने का प्रयास जारी है। नौसेना द्वारा समय पर की गई प्रतिक्रिया तथा आग पर काबू पाने के अभियान ने संभावित समुद्री आपदा को टालने में मदद की।
भारतीय नौसेना ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा "जहाज जो कि भारत के कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था, में भारतीय मूल के 14 लोग सवार थे। इसके इंजन में भीषण आग लग गई और पूरी तरह से बिजली कटौती हो गई। आईएनएस तबर से अग्निशमन दल और उपकरणों को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर तैनात किया गया है। "