पोरबंदरः भारतीय कोस्ट गार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर पोरबंदर हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हो गया जिसमें दो पायलट समेत तीन क्रू मेंबर की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों ने अस्पताल जाते वक्त अपनी जान गंवा दी, जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत हेलीकॉप्टर से कूदने के बाद हुई। इस घटना की पुष्टि करते हुए भारतीय कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
टेक्निकल फॉल्ट के कारण हुई दुर्घटना
रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय कोस्ट गार्ड का यह हेलीकॉप्टर रविवार को एक सामान्य प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। तीनों हेलीकॉप्टर क्रू मेंबर, जिनमें दोनों पायलट भी शामिल थे, की घटना में मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस दुर्घटना के कारण तीनों कर्मी जान से हाथ धो बैठे।
भारतीय कोस्ट गार्ड ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। इस दुर्घटना से दो महीने पहले, भारतीय कोस्ट गार्ड का एक और हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
Porbandar, Gujarat: A helicopter crashed at Porbandar airport, causing an explosion. Fire brigade and medical teams reached the site immediately pic.twitter.com/KacWkXFYj0
— IANS (@ians_india) January 5, 2025
इस दुर्घटना के दौरान भारतीय सेना के एएलएच हेलीकॉप्टर बेड़े में सुरक्षा सुधार कार्य हो चुका था। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा किए गए सुधारों में हेलीकॉप्टर के नियंत्रण प्रणाली में बदलाव किया गया है, ताकि उनके संचालन में अधिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह सुधार पिछले साल हुई दुर्घटनाओं के बाद लागू किए गए थे, जब एएलएच हेलीकॉप्टरों की उड़ान सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे थे।
पिछले साल भी हुआ था एक बड़ा हादसा
वर्ष 4 नवंबर 2024 को भी भारतीय वायुसेना का एक मिग विमान क्रैश हो गया था। यह विमान दुर्घटना उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई थी। दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर आ गया था। दुर्घटना के कारणों को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए थे। गत वर्ष मिग-29 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का यह दूसरा मामला था।
इससे पहले उसी वर्ष सितंबर में रूटीन फ्लाइंग के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस तकनीकी खराबी के बाद विमान क्रैश हो गया था। 2 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन बुद्रुक गांव के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था।
गुजरात में महत्वपूर्ण बचाव अभियान में शामिल था ये हेलीकॉप्टर
यह हेलीकॉप्टर हाल ही में गुजरात में आई बाढ़ के दौरान महत्वपूर्ण बचाव कार्यों में शामिल था। इस हेलीकॉप्टर ने 67 जिंदगियां बचाईं थी, जब इसे गुजरात के तटीय इलाके में एक मेडिकल इवैक्युएशन मिशन के तहत भेजा गया था। यह मिशन भारतीय ध्वजांकित टैंकर “हरी लीला” के एक घायल चालक दल सदस्य को मदद पहुंचाने के लिए था, जो पोरबंदर से करीब 45 किलोमीटर दूर था।
समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ