गुजरात बारिश: तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, पायलट समेत 3 सदस्य लापता

एक अन्य घटना में पिछले सप्ताह राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने कल्याणपुर तहसील के चचलाना गांव में फंसे 22 लोगों को बचाया है और उन्हें सुरक्षित जगह पर भेजा है।

एडिट
Indian Coast Guard Advanced Light Helicopter ALH makes emergency landing in Arabian Sea Gujarat rain 3 members including pilot missing

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- IANS)

गांधीनगर: भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर ने अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की है। घटना में हेलीकॉप्टर में सवार चार सदस्य लापत हैं जिनकी तलाश जारी है। बचावकर्मियों ने क्रू के एक सदस्य को बचा लिया है जो एक गोताखोर है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह घटना सोमवार रात गुजरात के पोरबंदर के पास उस समय हुई है जब हेलीकॉप्टर गुजरात में आए चक्रवाती मौसम के कारण फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा था।

बता दें कि पिछले कई दिनों से गुजरात में भारी बारिश हो रही है जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस कारण हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है।

राज्य में तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश के कारण अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश से अधिक प्रभावित इलाके जैसे पोरबंदर और द्वारका में भारतीय तटरक्षक बल बचाव कार्य को चला रहे हैं।

तटरक्षक बल ने क्या कहा है

घटना पर बोलते हुए तटरक्षक बल ने बयान जारी कर कहा है, "इंडियन कोस्ट गार्ड के अडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ने हाल ही गुजरात में तूफानी मौसम में 67 लोगों की जान बचाई थी। सोमवार रात 11 बजे उसे भारतीय झंडे वाले मोटर टैंकर हरी लीला जहाज पर सवार गंभीर रूप से घायल क्रू सदस्यों की मेडिकल निकासी के लिए भेजा गया था। ये जहाज पोरबंदर तट से 45 किमी दूर अरब सागर में था। जहाज के मास्टर से मदद के लिए गुजारिश की गई थी।"

बयान में आगे कहा गया है, "हेलीकॉप्टर में चार लोगों का क्रू सवार था। ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टर को मजबूरन समुद्र में लैंडिंग करनी पड़ी थी। क्रू के एक सदस्य को बचा लिया गया है और बाकी के तीन लोगों की तलाश जारी है। हेलीकॉप्टर के मलबे को भी बरामद कर लिया गया है। यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास आ रहा था।"

सर्च ऑपरेशन के लिए तैनात किए गए जहाज और विमान

हेलीकॉप्टर के अरब सागर में आपात लैंडिंग के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। क्रू सदस्यों की तलाशी के लिए तटरक्षक बल ने चार जहाज और दो विमानों को तैनात किया गया है। हालांकि हेलीकॉप्टर ने यह आपात लैंडिंग क्यों की है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित

एक दूसरी घटना में भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के पोरबंदर और द्वारका जिलों में पिछले दो दिनों में 61 लोगों को प्रभावित इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला है और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया है।

एक अन्य घटना में पिछले सप्ताह राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने कल्याणपुर तहसील के चचलाना गांव में फंसे 22 लोगों को बचाया है और उन्हें सुरक्षित जगह पर भेजा है।

आईसीजी के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने भी गुजरात के भारी बारिश से प्रभावित लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। अब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 17 हजार से अधिक लोगों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article