'तुर्की के नागरिकों को नहीं देंगे कमरा', पाकिस्तान के साथ खड़े देश को इन बड़े चेन होटलों ने दिया सख्त संदेश

भारतीय चेन होटल्स ने कहा है कि वह तुर्की के असहयोगी रुख के कारण उनके नागरिकों को सुविधाएं नहीं देंगे। होम स्टे कंपनियों द्वारा यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आया है।

INDIAN CHAIN HOTELS ASKED TURKISH CITIZENS NOT TO GIVE ROOMS AND TERMINATE AIRLINES TIE UP

भारतीय होम स्टे कंपनियों ने तुर्की के खिलाफ उठाया सख्त कदम Photograph: (bole bharat desk)

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब वैश्विक स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। भारत की होम स्टे कंपनियां अब तुर्की एयरलाइंस और नागरिकों के लिए कदम उठा रही हैं।

इस संबंध में गो होमस्टे और गोवा विला ने एक्स पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। होम स्टे कंपनियों ने कहा है कि वह तुर्की के नागरिकों को कमरा नहीं देंगी। इसके साथ ही एयरलाइन्स के साथ साझेदारी को भी खत्म करने का संदेश दिया है। 

दरअसल तुर्की भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के समर्थन में है। ऐसे में इन कंपनियों द्वारा तुर्की के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया गया है। 

कंपनियों ने क्या कहा? 

इस संबंध में गो होमस्टे के एक्स हैंडल से कहा गया है कि तुर्की भारत के साथ असहयोगी रुख अपना रहा है जिसके कारण हम एयरलाइंस के साथ साझेदारी को समाप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही पोस्ट में कहा गया कि आगे के पैकजों में तुर्की की उड़ानों को शामिल नहीं करेंगे। 

कंपनी की एक्स पोस्ट के मुताबिक, "भारत के प्रति उनके असहयोगी रुख के कारण हम आधिकारिक तौर पर तुर्की एयरलाइंस के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर रहे हैं। आगे चलकर, हम अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पैकेजों में उनकी उड़ानों को शामिल नहीं करेंगे। जय हिंद।"

इसी तरह गोवा विला की तरफ से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति के संदर्भ में तुर्की के असहयोगी रुख के कारण उनके नागरिकों को कोई आवास सेवा न देने का फैसला किया है। 

गोवा विला की एक्स पोस्ट के मुताबिक, "भारत और पाकिस्तान से जुड़े मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में तुर्की के असहयोगी रुख के कारण, हमने गोवा में तुर्की नागरिकों को कोई भी आवास सेवा प्रदान नहीं करने का निर्णय लिया है। हम अपने देश के साथ मजबूती से खड़े हैं।

जय हिंद। "  

भारत और पाक के बीच जारी तनाव

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से तनाव जारी है। इस घटना की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंट फ्रंट नामक संगठन ने ली थी जो लश्कर-ए-तैयबा द्वारा वित्तपोषित संगठन है। 

इसके बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। वहीं, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लांच किया था। 

भारत द्वारा इस कार्रवाई के बाद तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। तुर्की ने भारत के कदम को पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया था। इसके अलावा तुर्की ने युद्ध की संभावनाओं के बीच पाकिस्तान में वारशिप भी भेजी है। 

ऐसे में भारतीय होम स्टे कंपनियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ये कदम उठाए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article