पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किए आतंकियों के घर

Photo Credit : आईएएनएस

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए।

Photo Credit : आईएएनएस

शोपियां के चोटिपोरा गांव में शाहिद अहमद कुट्टी का घर और अन्य आतंकियों के घर कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में ध्वस्त किए गए।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों में तलाशी के दौरान विस्फोटक पदार्थों के कारण विस्फोट हुआ।

Photo Credit : IANS

आदिल 2018 में पाकिस्तान गया था और वहीं से आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जबकि हारिस अहमद 2023 से सक्रिय था।

सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जो पहलगाम हमले के बाद उनका पहला दौरा था।

उन्हें आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघनों के बारे में जानकारी दी गई।

Photo Credit : आईएएनएस

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनका भारतीय सेना द्वारा माकूल जवाब दिया गया है।

Photo Credit : आईएएनएस

25 और 26 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी चौकियों से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Photo Credit : आईएएनएस