पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों के घर किए ध्वस्त

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों के घर गिरा दिए। ये कार्रवाई शुक्रवार रात को की गई। हमले के बाद लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे।

indian army technical entry scheme recruitment

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों के घर किए ध्वस्त Photograph: (आईएएनएस)

जम्मू-कश्मीरः 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए। इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में कुछ आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए हैं। 

शोपियां के चोटिपोरा गांव में सुरक्षाबलों द्वारा शाहिद अहमद कुट्टी का घर ध्वस्त किया गया।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, पुलिस प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा शु्क्रवार रात को कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में तीन आतंकवादियों के घर गिराए गए। 

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के घर गिराए

वहीं, शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर गिराए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, जब वे लश्कर के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों के अंदर तलाशी ले रहे थे, तभी घरों के अंदर पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया। 

साल 2018 में आदिल अवैध रूप से पाकिस्तान गया था। वहां पर उसने कथित तौर पर आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त किया था। 

वहीं, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हारिस अहमद साल 2023 से सक्रिय था। पुलवामा के काचीपोरा में सुरक्षाबलों द्वारा उसका घर ध्वस्त किया गया। इसी तरह अहसान-उल-हक शेख का भी घर ध्वस्त किया गया। उसने भी पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया था और 2018 में कश्मीर घाटी में फिर से आया था।

उपेंद्र द्विवेदी ने किया जम्मू-कश्मीर का दौरा

शुक्रवार को सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रशासित प्रदेश में यह उनका पहला दौरा था। 

उन्हें अपने देश में आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और लाइन ऑफ कंट्रोल पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के पाकिस्तानी सेना के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई। 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम की घटनाएं बढ़ गई हैं। भारतीय सेना द्वारा इसका माकूल जवाब दिया गया है। 

अधिकारियों के मुताबिक, 25 और 26 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी की कई चौकियों से गोलीबारी की गई जिसके बाद भारती सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article