नई दिल्ली: पहलगाम में 22 अप्रैल हुए आतंकी हमले और फिर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) ने मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत की। इसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के पिछले कई दिनों से संघर्ष विराम के उल्लंघन पर चर्चा की गई।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर बार-बार हो रहे इन उल्लंघनों को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार कल सुबह तक संघर्ष विराम उल्लंघन केवल LoC तक ही सीमित था। हालांकि, मंगलवार देर रात स्थिति तब और बिगड़ गई जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जंग के डर के साये में पाकिस्तान

दोनों देशों के डीजीएमओ लेवल की बातचीत उस समय आई है जब पाकिस्तान लगातार भारत के हमले के डर के साये में है। पाकिस्तान से आई रिपोर्ट में ही कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने संभावित भारतीय सैन्य कार्रवाई को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। 

सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना ने हवाई क्षेत्र में भ्रम से बचने के लिए केवल आवश्यक मिशनों तक ही सीमित रहते हुए उड़ान संचालन में 50% से अधिक की कमी की है। दूसरी ओर एक पाकिस्तानी मंत्री ने मंगलवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर हमला कर सकता है।

छह रातों से हो रही है फायरिंग

इन सबके बीच मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद, भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी आक्रामकता का तेजी से और संयमित तरीके से जवाब दिया और अतिरिक्त बीएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया। पहलगाम हमले के बाद बदली परिस्थिति के बीच यह लगातार छठी रात थी, जब पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया।

सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों ने मौजूदा स्थिति और चल रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) को जानकारी दी थी।

नियंत्रण रेखा पर राजौरी जिले के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर, जम्मू के अखनूर सेक्टर और कश्मीर के बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों से गोलीबारी का ताजा दौर देखने को मिला है। पहलगाम आतंकी हमला, जिसमें आतंकवादियों ने बैसरन में पर्यटकों पर गोलीबारी करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी थी, उसके बाद से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का लगातार उल्लंघन हो रहा है।