नई दिल्ली: भारत तनाव के बीच पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हवाई अभ्यास करेगा। सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार पश्चिमी सीमा के करीब और मुख्य रूप से राजस्थान में 7 और 8 मई के लिए 'नोटिस टू एयरमैन' (NOTAM) जारी किया गया है, जो भारतीय वायुसेना की दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के अधीन है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) गुजरात से जम्मू के अखनूर तक लगभग 2,400 किलोमीटर तक फैली हुई है। जारी किए गए 'नोटिस टू एयरमैन' (NOTAM) के अनुसार, अभ्यास बुधवार (7 मई) को रात 9.30 बजे शुरू होगा और 5.5 घंटे बाद समाप्त होगा। इस अवधि के दौरान क्षेत्र में उड़ान भरने या उतरने वाली उड़ानें निलंबित रहेंगी। सूत्रों के अनुसार अभ्यास में राफेल, मिराज-2000 और सुखोई-30 सहित सभी फ्रंटलाइन विमान हिस्सा लेंगे।
यह हवाई अभ्यास उस समय होने जा रहा है जब पाकिस्तानी सेना पिछले कई दिनों से और खासकर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखे हुए है। पाकिस्तानी सेना कई सेक्टरों में बिना उकसावे के गोलीबारी कर रही है। भारत ने भी इसका अब तक कड़ाई से जवाब दिया है।
7 मई को देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल
भारतीय सेना के बॉर्डर पर हवाई अभ्यास करने की खबरों के बीच 7 मई को देश भर के कई राज्यों में मॉक ड्रिल की भी व्यापर तैयारी है। इसके तहत सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया जाएगा। साथ ही लोगों को बचाव के तौर-तरीके बताए जाएंगे। केंद्र सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी राज्यों को सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
महाराष्ट्र में 16 स्थानों पर मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है, जिसमें मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, रायगढ़, उरण, तारापुर और कोंकण तट शामिल हैं। वहीं, नागपुर, जोधपुर और अन्य शहरों में भी आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम घटना के बाद उत्पन्न संभावित खतरों को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया है। प्रशासन ने सभी संबंधित एजेंसियों को चौकस रहने के सख्त निर्देश दिए हैं।
महाराष्ट्र के अलावा जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में इसे आयोजित किया जाना है। देश भर के 244 जिलों में इसे मुख्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।
24 अप्रैल से लगातार सीजफायर का उल्लंघन
भारत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद 24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारत और पाकिस्तान 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं, जो तीन खंडों में विभाजित है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) भी शामिल है, जो गुजरात से जम्मू के अखनूर तक लगभग 2,400 किलोमीटर तक फैली है।
इसके अलावा जम्मू से लद्दाख तक 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और 110 किलोमीटर लंबी वास्तविक जमीनी स्थिति रेखा (एजीपीएल) है जो सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र को एनजे 9842 से इंदिरा कोल तक विभाजित करती है।