पाकिस्तान से आने वाले सभी डाक व पार्सल के आदान-प्रदान पर भारत ने लगाई रोक

पाकिस्तान से हवाई या फिर सतही मार्गों से आने वाले सभी डाक व पार्सल पर भारत ने रोक लगाई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देश एक-दूसरे के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं।

india suspend mails parcels exchange from pakistan

पाकिस्तान से आने वाले सभी पार्सल व मेल पर भारत ने लगाई रोक

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कदम उठा रहा है। भारत ने इसी कड़ी में एक और कदम उठाते हुए पाकिस्तान से हवाई या फिर सतही मार्गों से आने वाले सभी पार्सल व डाक के आदान-प्रदान की सुविधा को निलंबित कर दिया है। 

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर पूर्णतः प्रतिबंध का ऐलान किया था। यह ऐलान त्वरित रूप से लागू करने की भी घोषणा भी की गई थी।

डाक विभाग द्वारा क्या कहा गया?

डाक विभाग द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में इस निलंबन के बारे में जानकारी दी गई। इसमें कहा गया "भारत सरकार ने पाकिस्तान से हवाई और सतही मार्गों से आने वाले सभी श्रेणियों के पार्सल और डाक के आदान प्रदान को निलंबित करने का निर्णय लिया है।"

इसके साथ ही भारत की सीमा में पाकिस्तान के झंडे वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके अलावा भारतीय झंडे वाले जहाजों के पाकिस्तानी बंदरगाहों पर जाने की रोक लगाई है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत सरकार के इस निर्णय के बाद अब पाकिस्तान से भारत आने वाली आवक पूरी तरह से बंद हो जाएगी। अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच पाकिस्तान से भारत का आयात सिर्फ .42 मिलियन डॉलर रहा। जबिक इसी अवधि में पाकिस्तान में निर्यात 447.65 मिलियन (37 अरब 86 करोड़ रुपये) डॉलर का रहा।

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कदम उठा रहा है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

सिंधु जल संधि पर रोक

भारत ने सिंधु जल संधि पर तत्काल प्रभाव से रोक का ऐलान किया था। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने को कहा था जिनके पास अल्पकालिक अवधि में वीजा था। इसके अलावा अटारी वागा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया था और उच्चायोग में सदस्यों की संख्या घटाने को भी कहा गया था।

पाकिस्तान की तरफ से भी कुछ कदम उठाए गए हैं जिसमें शिमला समझौते को रद्द करना शामिल है। इसके अलावा पाकिस्तान की हवाई सीमा में भारतीय विमानों के प्रवेश पर भी रोक लगाई है। 

हमले के बाद पाकिस्तानी सेना लगातार नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फायरिंग कर रही है। भारत की तरफ से इसका तत्परता से जवाब दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article