नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाँच पाकिस्तानी जेट और एक एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) विमान को मार गिराया था। यह विमान हवाई निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने से जुड़े काम में मदद करता है।

वायुसेना प्रमुख की यह टिप्पणी किसी भी उच्च पदस्थ अधिकारी द्वारा सीमा पार आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान भारत द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए पाकिस्तानी जेट विमानों की संख्या की पुष्टि करते हुए पहला बयान है। 

वायुसेना प्रमुख ने बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे मेमोरियल लेक्चर में कहा, 'हमने पाँच विमानों को मार गिराया है और एक बड़े विमान को मार गिराया है, जो या तो एक ELINT विमान या एक AEW&C विमान हो सकता है, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना गया था। यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार गिराया गया विमान है जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं।'

'S-400 भारत के लिए गेमचेंजर साबित हुआ'

वायुसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस ऑपरेशन के दौरान शानदार काम किया और एस-400 को शामिल करने को एक बड़ा बताया। वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने शानदार काम किया है। एस-400 प्रणाली, जिसे हमने हाल ही में खरीदा है, एक गेम चेंजर साबित हुआ है। इस प्रणाली की क्षमता ने उनके विमानों को उनके हथियारों से, जैसे कि उनके पास लंबी दूरी के ग्लाइड बम मौजूद हैं, लेकिन वे उनमें से किसी का भी इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं क्योंकि वे इस प्रणाली को भेद नहीं पाए।'

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में एस-400 सिस्टम का पहली बार इस्तेमाल हुआ था। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत के लंबी दूरी के, सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया और नागरिकों को हताहत होने से बचाने पर विशेष ध्यान दिया गया। बहावलपुर, जहाँ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है, वहां भारत द्वारा पहुँचाए गए नुकसान की पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए, वायु सेना प्रमुख ने कहा, 'यहाँ लगभग कोई अन्य नुकसान नहीं पहुंचा है... आसपास की इमारतें लगभग पूरी तरह सुरक्षित हैं...हमारे पास न केवल सैटेलाइट तस्वीरें थीं, बल्कि स्थानीय मीडिया से भी तस्वीरें थीं, जिनकी मदद से हम अंदर की तस्वीरें प्राप्त कर सके।'

जानकारी के मुताबिक जैकोबाबाद एयरबेस पर खड़े कुछ विमानों को भी निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने बोलारी एयरबेस पर सटीक हमलों में एक पाकिस्तानी एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस विमान को ध्वस्त किया। वायुसेना के अनुसार यह जानकारी विश्वसनीय खुफिया इनपुट्स पर आधारित है। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने सभी पांच लड़ाकू विमान और पाकिस्तानी एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस विमान को 7 मई को मार गिराया था।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से जवाब

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी, जिसके बाद भारत ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके तहत पाकिस्तान के भीतर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। 

भारतीय सेना के इस हमले में सौ से अधिक आतंकवादियों की मौत हुई। वहीं पाकिस्तान सेना ने भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। इसका करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट कर दिए।