Photograph: (आईएएनएस )
नई दिल्ली: भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस के साथ व्यापार को लेकर जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली पर निशाना साधते हुए एक और पोस्ट किया है। ट्रंप ने नई दिल्ली और मॉस्को पर उनके व्यापार और संबंधों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों देश 'अपनी मृत अर्थव्यवस्था को एक साथ नीचे ले जा सकते हैं।'
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'मुझे इसकी परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है। दोनों देश अपनी मृत अर्थव्यवस्था को एक साथ नीचे ला सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है - उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक में से एक। इसी तरह, रूस और अमेरिका लगभग एक साथ कोई व्यापार नहीं करते हैं।'
ट्रंप ने आगे लिखा, 'इसे ऐसे ही रहने देते हैं, और रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव से कहें कि वे अपने शब्दों पर ध्यान दें। वे बहुत खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं!'
रूस के पूर्व राष्ट्रपति पर क्यों भड़के ट्रंप?
ट्रंप की यह टिप्पणी दरअसल पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप रूस के साथ 'अल्टीमेटम गेम' खेल रहे हैं, और इस तरह का दृष्टिकोण अमेरिका को शामिल करते हुए युद्ध का कारण बन सकता है।
उन्होंने कहा था, 'प्रत्येक नया अल्टीमेटम एक खतरा और युद्ध की ओर एक कदम है। रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि (ट्रंप के) अपने देश के साथ।'
भारत पर ट्रंप ने कल किया था टैरिफ का ऐलान
इससे पहले, ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत से आयातित सभी वस्तुओं पर 25% टैरिफ की घोषणा बुधवार को की थी। साथ ही रूस से भारत द्वारा ईंधन और हथियार की खरीद को लेकर अतिरिक्त जुर्माना लगाने की भी बात कही थी।
पिछले चार महीनों में भारत को टैरिफ में कटौती के लिए सहमत करने के कई दावे करने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए नए टैरिफ की घोषणा की। साथ ही इस कदम को भारत के रूस के साथ लगातार व्यापार से भी जोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, 'ईरान से तेल खरीद' पर बिफरा
दूसरी ओर ट्रंप की घोषणा के बाद भारत सरकार ने स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा है कि वह अपने किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। साथ ही, अमेरिका के साथ न्यायसंगत और संतुलित द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत जारी रखेगा।
इन सबके बीच ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ 'विशाल तेल भंडार' विकसित करने के लिए एक समझौता किया है।