प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (X)
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर शाम किए गए कई मिसाइल और ड्रोन हमलों के बीच उसका एफ-16 विमान भारत ने मार गिराया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। सामने आई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान वायुसेना के एक एफ-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली ने मार गिराया। पाकिस्तान के दो JF-17 जेट भी मार गिराए गए हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एफ-16 ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरी थी, जो पाकिस्तानी वायुसेना का एक प्रमुख एयरफोर्स स्टेशन है। सूत्रों ने बताया कि भारत के SAM (सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) ने सरगोधा एयरबेस के पास ही लड़ाकू विमान को मार गिराया।
पाकिस्तान की ओर से कई हमले, भारत ने किया नाकाम
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर सहित कई जगहों पर हमले की खबर है। यह हमले ड्रोन और मिसाइल से किए गए। भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने हालांकि इन्हें हवा में ही मार गिराया है। पठानकोट एयरबेस को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। इसकी पुष्टि की गई है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू एयरपोर्ट पर भी गुरुवार शाम हमले की कोशिश की गई, जिसे नाकाम कर दिया गया।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के पोकरण क्षेत्र में भी पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल को भारतीय वायुसेना के सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट किया गया है।
पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार रात ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके साथ ही सायरन भी बजने लगे। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के भीतर ही रहें और सतर्क रहें।
भारत ने कल रात भी नष्ट किए थे कई रॉकेट
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान गुरुवार सुबह भारत ने पाकिस्तान की ओर से आए कई रॉकेटों को नष्ट कर दिया था। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
आर्मी की अधिकारी कर्नल कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात ड्रोन और मिसाइलों की मदद से भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। जिन शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। हालांकि, भारत की एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और मजबूत वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया था।