'भारत इसके लिए तैयार है', ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक सम्मेलन मे बोलते हुए कहा कि भारत अपने हितों को पहले रखेगा भले ही इसके लिए ज्यादा मूल्य चुकाना पड़े। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीद जारी रखने पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

india is ready for it pm modi spoke about donald trump tariff imposition on india

भारत किसानों के लिए ज्यादा कीमत चुकाने को तैयारः पीएम नरेंद्र मोदी Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत के ऊपर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले पर कहा है कि भारत के हित पहले हैं। उन्होंने कहा कि भारत अपने हितों को पहले रखेगा भले ही इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़े। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल और अन्य सैन्य सामानों की खरीद जारी करने को लेकर 6 अगस्त को 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ की बात कही, जिससे यह बढ़कर 50 फीसदी हो गया। 

स्वामीनाथन के योगदान की सराहना की

एमएसस्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कृषि के क्षेत्र में स्वामीनाथन के योगदान की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कृषि के क्षेत्र में स्वामीनाथन के योगदान को स्मरण करते हुए किसानों के भविष्य, उनकी आय वृद्धि और हितों को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस अवसर पर अपने भावुक संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाइयों-बहनों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वे जानते हैं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए भारत तैयार है। किसानों की आय बढ़ाने, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्त्रोत बनाने के लक्षों पर हम लगातार काम कर रहे हैं।

किसानों की ताकत है देश की प्रगति का आधार

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है। इसलिए बीते वर्षों में जो नीतियां बनी, उनमें सिर्फ मदद नहीं थी, किसानों में भरोसा बढ़ाने का प्रयास भी था। पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाली सीधी सहायता ने छोटे किसानों को आत्मबल दिया है। पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को जोखिम से सुरक्षा दी है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में पीएम धन धान्य योजना को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत उन 100 जिले को चुना गया है, जहां खेती पिछड़ी रही। यहां सुविधाएं पहुंचाकर, किसानों को आर्थिक मदद देकर, खेती में नया भरोसा पैदा किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सिंचाई से जुड़ी समस्याओं को पीएम कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से दूर किया गया है। 10 हजार एफपीओ के निर्माण ने छोटे किसानों की संगठित शक्ति बढ़ाई है। कॉपरेटिव और सेल्फ हेल्प ग्रुप को आर्थिक मदद ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। ई-नाम की वजह से किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी हुई है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से अवगत हैं। हमें जलवायु-प्रतिरोधी फसलों की यथासंभव अधिक से अधिक किस्में विकसित करने की आवश्यकता है। हमें ताप-प्रतिरोधी फसलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमें किफायती मृदा परीक्षण उपकरणों की भी आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article