नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत की ओर से किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' और फिर पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कई कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम भारत में कई जगहों पर हमले की कोशिश की। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से कई हमले किए गए, जिसे भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। 

इसके अलावा भारत द्वारा पाकिस्तान के दो एफ-16 और दो जेएफ-17 लड़ाकू विमान भी मार गिराए जाने की खबरें हैं। पाकिस्तान की सेना ने भी माना है कि उसके जेएफ-17 विमान मार गिराए गए हैं। पाकिस्तान के कल देर शाम भारत में कई शहरों पर हमले के बाद देर रात भारत ने भी जवाब दिया और लाहौर सहित कराची में उसकी ओर से पलटवार किए जाने की खबरें हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के दौरान रात भर क्या कुछ हुआ, जानिए

India Pakistan Conflict: कल रात से अब तक क्या कुछ हुआ?

1. कल देर शाम शुरू हुआ हमला: पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात करीब 8.30 बजे भारत में हमले करने की कोशिशों का सिलसिला शुरू हुआ। पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमले की यह दूसरी कोशिश थी। इससे पहले 7 और 8 मई की रात भी पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था।

2. भारत सेना के ठिकानों पर हमले की कोशिश: पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर में स्थित भारतीय मिलिट्री स्टेशन, राजस्थान के कुछ इलाकों और इसके अलावा गुजरात और पंजाब में कुछ जगहों पर हमले की कोशिश मिसाइल और ड्रोन से की गई।

3. भारत ने किया सभी हमलों को नाकाम: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी भारी गोलाबारी हुई। जम्मू में कई घंटों तक लगातार हवाई हमले पाकिस्तान की ओर से हुए। राजस्थान के जैसलमेर में भी कामिकेज ड्रोन गिराए गए। सभी मिसाइलों और ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही सफलतापूर्वक मार गिराया। गुजरात में सर क्रीक के पास एक ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया। 

4. जम्मू-कश्मीर में 8 मिसाइलों से हमला: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा, अरनिया, सांबा, हीरानगर में भारी सैन्य प्रतिष्ठानों वाले क्षेत्रों पर आठ मिसाइलें दागी गईं, जिन्हें एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया। इसके अलावा उधमपुर, पठानकोट, जम्मू, जैसलमेर में भी हमले की कोशिश हुई। इन हमलों के दौरान इन सभी इलाकों में ब्लैकआउट रहा। बिजली गुल रही और लोग घरों में रहे। मोबाइल सर्विस भी प्रभावित रही। पठानकोट इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 30 किलोमीटर दूर है। यहां भारी फायरिंग की भी खबरें हैं।

5. रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा: इन हमलों के बीच रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 'स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया। किसी भी तरह के हताहत या नुकसान की सूचना नहीं मिली।'

6. कई इलाकों में ब्लैकआउट: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में अब पूरी तरह से ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। पंजाब के चंडीगढ़, फिरोजपुर, मोहाली और गुरुदासपुर तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। राजस्थान की सीमा भी पाकिस्तान से लगती है। गुजरात में भी कई जगहों पर ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। 

7. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान गिराए गए: सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान का एक एफ-16 सुपरसोनिक फाइटर जेट मार गिराया है। इसके अलावा भारत ने दो जेफ-17 विमान भी गिराए हैं, जिसकी पुष्टि पाकिस्तान की ओर से भी हुई है। एफ-16 पर अभी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

8. पाकिस्तान पर पलटवार: पाकिस्तान के हमलों के बाद देर रात भारत ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। लाहौर और कराची जैसे शहरों में भारत की ओर से सैन्य ठिकानों पर जबर्दस्त हमले की खबरें हैं। भारतीय नौसेना भी देर रात एक्शन में आ गई। फिलहाल पाकिस्तान में नुकसान को लेकर जानकारी सामने आनी बाकी है।

9. आईपीएल मैच रद्द: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल रात खेला जा रहा आईपीएल क्रिकेट मैच भी रद्द कर दिया गया। एहतियात के तौर पर एचपीसीए स्टेडियम को खाली करा लिया गया और इसकी लाइटें बंद कर दी गईं। दूसरी ओर पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया है।

9. कई हवाई अड्डे बंद: भारत -पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश भर के 24 हवाईअड्डों को नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। कई भारतीय एयरलाइंस ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से सिक्योरिटी चेक को देखते हुए अतिरिक्त समय देने और बढ़ी हुई सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। एयर इंडिया ने कहा है कि प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाएगा। कई एयरलाइंस ने यात्रियों ने प्रस्थान के समय से तीन घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है।

11. अमेरिका, ईयू और इटली से बात: जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार देर रात अमेरिका सहित कई देशों के समकक्षों के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी उकसावे वाले प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की वाशिंगटन की प्रतिबद्धता की सराहना की। वहीं, रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया। इसके साथ ही संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया।