पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों पर भारत ने लगाया प्रतिबंध Photograph: (आईएएनएस)
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। दोनों ही देश एक-दूसरे के विरुद्ध कूटनीतिक कदम उठा रहे हैं। इस बीच भारत ने पाकिस्तान से आने वाली सभी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में विदेशी व्यापार के महानिदेशक ने कहा है कि यह प्रतिबंद तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
भारत पाकिस्तान से जिन मुख्य वस्तुओं को आयात करता है उनमें कॉपर और उससे बनी वस्तुएं, कॉटन, नमक, प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स, ग्लासवेयर, फल, नट्स और अन्य चीजें शामिल हैं। भारत के फैसले के बाद इन चीजों का आयात पूरी तरह से बंद रहेगा।
वहीं भारत जिन वस्तुओं को पाकिस्तान में निर्यात करता है उनमें खाद्य पदार्थ, खाद्य सब्जियां, चाय, कॉफी, मसाले, तेल और अन्य चीजें शामिल हैं।
पुलवामा हमले के बाद बिगड़े व्यापारिक रिश्ते
भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद भी व्यापारिक रिश्ते खराब हुए थे। इकॉनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तब भारत ने पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान का 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा भी छीन लिया था।
हाल के वर्षों में भी भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार में गिरवाट देखने को मिली है। अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान से सिर्फ तीन करोड़ 55 लाख रुपये का सामान आयात किया है।
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के अंतर्गत आने वाले टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फोर्स) ने ली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कई कदम
पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं जिसमें सिंधु जल संधि पर अस्थायी रूप से रोक लगाई है। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों से जल्द ही भारत छोड़ने को कहा था।
इसके साथ ही भारत ने कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और सेलिब्रिटियों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी भारत में बंद करने का फैसला लिया है।
वहीं पाकिस्तान ने भी भारत के विरुद्ध कुछ कदम उठाए हैं जिसमें उसने खुद को शिमला समझौते से अलग कर लिया है। इसके अलावा पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों के प्रवेश पर भी रोक लगाई है। पाकिस्तान ने भी भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाया है।