ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बीच जारी है भारत-अमेरिका के बीच रक्षा खरीद, विदेश मंत्रालय ने क्या कुछ बताया?

भारत और अमेरिका के बीच रक्षा खरीद जारी है। विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब ट्रंप ने हाल ही में रूस से तेल और रक्षा खरीद को लेकर 25 फीसदी टैरिफ लागू किया है।

india america defense trade ongoing amid trump tariff what did external minstry told

भारत-अमेरिका के बीच जारी है रक्षा खरीद Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी द्विपक्षीय संबंधों का एक अहम स्तंभ है और इसी कड़ी में जल्द ही एक अमेरिकी रक्षा नीति टीम नई दिल्ली का दौरा करेगी। दोनों देश अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को लगातार मज़बूत कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग सभी क्षेत्रों में मज़बूत हुआ है और रक्षा खरीद प्रक्रिया स्थापित प्रक्रियाओं के तहत जारी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा?

साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का आयोजन इस माह के अंत में अलास्का में किया जाएगा। 

उन्होंने कहा, "भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी, जो आधारभूत रक्षा समझौतों पर आधारित है, हमारे द्विपक्षीय रिश्तों का एक अहम स्तंभ है। यह सहयोग सभी क्षेत्रों में मज़बूत हुआ है। हमें उम्मीद है कि मध्य अगस्त में अमेरिकी रक्षा नीति टीम दिल्ली आएगी। इसके अलावा, इस माह के अंत में कार्य-स्तर पर 2+2 इंटरसेशनल बैठक आयोजित करने पर भी बातचीत जारी है।"

जायसवाल ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना करते हुए मजबूती से कदम बढ़ाए हैं। दोनों देशों के रिश्ते साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मज़बूत जन-से-जन संबंधों पर आधारित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह साझेदारी आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ती रहेगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाया 25 प्रतिशत टैरिफ

यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में भारत द्वारा रूसी तेल के आयात को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था। यह बढ़ोतरी 20 जुलाई से लागू 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त है।

अमेरिका के इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने इसे "अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक" करार दिया था और कहा था कि भारत की ऊर्जा जरूरतों और रणनीतिक स्वायत्तता का सम्मान किया जाना चाहिए।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article