लखनऊ: अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी भरा मेल सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजा गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 10-15 जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी आई है मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और साइबर सेल ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

राम मंदिर को उड़ाने की धमकी

राम मंदिर ट्रस्ट को आए ई-मेल में कहा गया है कि सुरक्षा बढ़ा लो...इसमें कहा गया कि अगर ऐसा नहीं होगा तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अधिकारी महेश कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया. इसके साथ ही अयोध्या, बाराबंकी और आसपास के ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है. हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी चंदौली समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा मेल आया है। बाराबंकी, फिरोजाबाद और चंदौली के जिलाधिकारियों के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया है। जानकारी के अनुसार यह मेल तमिलनाडु से किए गए हैं।

10-15 जिलों के डीएम को भी आया मेल

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो कम से कम 10-15 जिलों के डीएम के आधिकारिक सूचना तंत्र पर धमकी भरा ई-मेल आया। जिलाधिकारियों को आए मेल में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा। बाराबंकी डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, पुलिस और बम स्क्वॉड ने की गहन छानबीन

इसके अलावा अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीएम की ऑफिशियल ईमेल पर धमकी दी गई है। धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल डॉग स्क्वायड व अन्य उपकरणों के साथ जांच कर रहा है।

अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर को खाली कराया गया है। परिसर के सभी गेट  बंद करा दिए गये है। जिसके बाद चार टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मौके पर डॉग स्क्वॉड सहित अन्य टीमों को लगाया गया है। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर में मौजूद सभी विभागों को बन्द कराया गया है।