जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इस मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की। उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'प्रधानमंत्री साहब, इसे किस्मत कहिए, मुकद्दर कहिए बीच-बीच में जब कभी रेल के बड़े कार्यक्रम में हुए, उसके साथ मुझे जुड़ने का मौका मिला। पहली बार जब अनंतनाग का उद्घाटन हुआ, बनिहाल का रेल टनल खुला तो उसमें मैं रहा। पहली हुकुमत का आखिरी प्रोग्राम में इसी जगह आपके साथ 2014 में'
उन्होंने कहा, ''इत्तेफाक की बात है प्रधानमंत्री साहब कि उस कार्यक्रम में चार लोग शामिल थे, चार आज भी इस स्टेज पर बैठे हैं। आप तब पहली मर्तबा प्रधानमंत्री बने थे, चुनाव के ठीक बाद यहां आए, यहां माता की कृपा से कटरा रेल स्टेशन का उद्घाटन किया। उसके बाद तीन बार जीते, और प्रधानमंत्री बने रहे। तब मनोज सिन्हा रेल मंत्री थे, उनका प्रमोशन हुआ, मेरा देखें तो थोड़ा डिमोशन हुआ, मैं राज्य का मुख्यमंत्री था, अब मैं यूटी का हूं। '' इस दौरान पीएम मोदी उमर अब्दुल्ला की बातों पर मुस्कुराते नजर आए। उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''मैं मान कर चल रहा हूं कि इसे दुरुस्त होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। आपके हाथ ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा। ''
अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की
सीएम ने कहा, ''इस रेल का ख्वाब बहुत लोगों ने देखे, अंग्रेजों ने भी ये ख्वाब देखे। उनका ख्वाब था कि झेलम के किनारे उरी में बाकी मुल्कों से कश्मीर को रेल से जोड़ें। जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए, वो आपके हाथों हुआ। मुझसे भूल होगी अगर इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का शुक्रिया नहीं करूं। ये प्रोजेक्ट 1984 में रखी गई। इसे वाजपेयी ने नेशनल इंट्रेस्ट का दर्जा दिया। ''
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने से जहाज वाले लूटने लगते हैं। ये (ब्रिज) बनने से सस्ता होगा। हमारा आना जाना सस्ता होगा। कश्मीर के सेब, चेरी आदि जल्दी से जल्दी ये पहुंचेगा।
सीएम ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर के कई प्रोजेक्ट्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जम्मू का रिंग रोड हो, श्रीनगर का रिंग रोड हो। दिल्ली, अमृतसर, कटरा का एक्सप्रेसवे हो। जम्मू श्रीनगर फोर लेन का काम हो। जम्मू एयरपोर्ट और श्रीनगर के एयरपोर्ट का एक्सपेंशन हो। । । ये सब हो रहा है। विकसित भारत का नारा जो आपने दिया है, उसे मुक्कमल करेंगे। ''