हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद से तलाशी अभियान जारी है। बीते कई दिनों से विमानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसे में यह चिंता का विषय है।

hyderabad begumpet airport got bomb threat via mail search operation launched

बेगमपेट हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी Photograph: (IANS)

हैदराबादः बेगमपेट हवाई अड्डे को बुधवार सुबह मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हाई-अलर्ट तलाशी अभियान जारी किया है। इसके बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

बेगमपेट क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के मुताबिक, बम की धमकी सुबह मिली थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया तथा आसपास के इलाकों में गहन जांच शुरू की गई।

एसीपी ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई ने बेगमपेट के सहायक पुलिस आयुक्त के हवाले से लिखा "बेगमपेट हवाई अड्डे को सुबह मेल के जरिए बम की धमकी मिली। हम फिलहाल बम निरोधक दस्ते के साथ हवाई अड्डे और उसके परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।"

इससे पहले 16 जून को लुफ्थांसा की एक फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट वापस लौट गई। यह फ्लाइट जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई थी। यह फ्लाइट फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद के लिए आ रही थी। 

इसी तरह की अन्य धमकियां

फ्लाइट LH752 फ्रैंकफर्ट से रवाना हुई थी और इसे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह लैंड करना था। लैंडिंग क्लियरेंस न मिलने की वजह से यह फ्लाइट बीच रास्ते से ही लौट गई। 

बम की धमकी मिलने के बाद यह फ्लाइट भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर सकी और उसे वापस फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा था। 

इसी तरह 13 जून को भी थाइलैंड के फुकेत से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस फ्लाइट को टेक-ऑफ करने के कुछ समय बाद ही वापस इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। 

इस तरह की घटनाओं के बाद से भारत आने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article