हैदराबाद में गांजा तस्करी पर कसी नकेल, आईटी कर्मचारी और छात्रों समेत 14 गिरफ्तार

हैदराबाद में ईगल द्वारा गांजा व नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान में 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई। गांजा आपूर्तिकर्ता मौके से फरार हो गया लेकिन उसका फोन मिल गया।

hyderabad 14 including it professional student and others arrested in anti drug ganja operation led by eagle

हैदराबाद में ड्रग विरोधी अभियान में 14 गिरफ्तार Photograph: (आईएएनएस, प्रतीकात्मक तस्वीर)

हैदराबादः आईटी हब कहे जाने वाले हैदराबाद में गांजा कानून प्रवर्तन प्राधिकरण (Eagle) की टीम ने 12 जुलाई को मादक पदार्थ (ड्रग) विरोधी अभियान चलाया जिसमें 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन लोगों को गांजा का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्राधिकरण ने यह अभियान खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाया था। इसका उद्देश्य शहर के आईटी उद्योग में काम कर रहे पेशेवरों और युवाओं के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नकेल कसना था। 

हैदराबाद के गाचीबोली में यह अभियान चलाया गया। तकरीबन दो घंटे तक चले इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक सीएच रूपेश ने किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक हरिश्चंद्र रेड्डी, इंस्पेक्टर पी रमेश रेड्डी और साइबराबाद नारकोटिक्स पुलिस स्टेशन के लोग शामिल थे। अभियान के दौरान सादे कपड़ों में तैनात अधिकारियों ने संदिग्ध को एक ज्ञात आपूर्तिकर्ता से गांजा खरीदने की कोशिश करते समय पकड़ लिया गया। 

आईटी कर्मचारी, छात्र समेत 14 गिरफ्तार

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें आईटी कर्मचारी, छात्र, प्रॉपर्टी मैनेजर, ट्रैवल एजेंसी का मालिक, बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर, एक फ्रीलांस पेशेवर, डेंटल टेक्नीशियन और ऑनलाइन ट्रेडर भी शामिल है।

ज्ञात हो कि पकड़े गए लोगों में दो कपल भी शामिल हैं। इनमें से एक कपल अपने चार साल के बेटे के साथ आया था। महिला और बच्चे को जाने दिया गया, जबकि पुरुष को टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाया गया। वहीं, दूसरे मामले में पति-पत्नी दोनों ही पॉजिटिव पाए गए और दोनों ने स्वीकार किया कि वह नियमित तौर पर गांजा का सेवन करते हैं। 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, इन सभी की मौके पर ही मूत्र परीक्षण किट से जांच की गई। इस दौरान सभी 14 लोगों में गांजा पाया गया। इन लोगों को प्रमाणित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों में भेजा जा रहा है। 

मौके से फरार हुआ गांजा आपूर्तिकर्ता

कथित गांजा आपूर्तिकर्ता की पहचान महाराष्ट्र निवासी संदीप के रूप में हुई है। वह मौके से फरार हो गया। हालांकि, उसका फोन छूट गया। उसके फोन में 100 से अधिक नंबर थे जिनके बारे में संदेह है कि वे उसके नियमित ग्राहक हो सकते हैं। अधिकारी वर्तमान में आपूर्ति और उपभोक्ता नेटवर्क का पता लगाने के लिए डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं।

पुलिस ने इस अभियान के बाद खुलासा किया है कि गांजा सप्लायर ने व्हाट्सऐप के जरिए कोड संकेत भेजा। यह कोड संदेश 'भाई बच्चा आ गया भाई' भेजा गया। इसके जवाब में आरोपी इकट्ठा हुए थे। 

ईगल द्वारा यह अभियान हैदराबाद में ड्रग दुरुपयोग के खिलाफ चलाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि ऐसी ही और आश्चर्यजनक छापेमारी की जा सकती है। 

अधिकारियों ने माता-पिता से आग्रह किया है वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखें। इसके साथ ही युवाओं से ड्रग से दूर रहने की अपील की है। वहीं, नागरिकों से ऐसी गतिविधियों के बारे में सूचना देने के लिए ईगल ने 1908 पर सूचना देने को कहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article