RSS के पूर्व गोवा अध्यक्ष के किस बयान पर मचा है हंगामा, भारी विरोध प्रदर्शन के बीच मामला दर्ज

मामले में आरएसएस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष वेलिंगकर के खिलाफ 12 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एडिट
Huge protest against alleged controversial statement of former RSS Goa President Subhash Velingkar know whole matter

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- IANS)

पणजी: गोवा के कई हिस्सों में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष वेलिंगकर के बयान को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। आरोप है कि संघ नेता ने ईसाइयों के प्रतिष्ठित कैथोलिक मिशनरी संत सेंट फ्रांसिस जेवियर को लेकर एक अपमानजनक बयान दिया है।

मामले में पुराने गोवा में विरोध प्रदर्शन हुए हैं और मडगांव में राजमार्गों को भी ब्लाक किया गया है। विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शनकारी और पुलिस वालों के बीच झड़पे भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वेलिंगकर के कथित बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुए हैं। ऐसे में वे उनकी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

संघ नेता के कथित बयान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संघ नेता के बयान की आलोचना की है।

सुभाष वेलिंगकर ने क्या बयान दिया है

यह विवाद तब शुरू हुआ जब संघ नेता सुभाष वेलिंगकर ने कथित तौर पर सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेषों की प्रामाणिकता की बात कही है। दावा है कि वेलिंगकर ने सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेषों के "डीएनए परीक्षण" करने की बात कही है।

यही नहीं संघ नेता ने संत की "गोएंचो सैब" (गोवा के संरक्षक) की स्थिति को लेकर भी सवाल उठाया था। वेलिंगकर के कथित बयानों को लेकर गोवा के कई हिस्सों में उनके खिलाफ शिकायतों और विरोध प्रदर्शन देखी गई है।

सीएसजेपी सहित गोवा चर्च के अधिकारियों ने की है निंदा

मामले में काउंसिल फॉर सोशल जस्टिस एंड पीस (सीएसजेपी) सहित गोवा चर्च के अधिकारियों ने वेलिंगकर की टिप्पणियों की निंदा की है। उन लोगों ने कहा है कि वेलिंगकर ने कथित बयान न केवल कैथोलिकों के लिए बल्कि सेंट फ्रांसिस जेवियर को उच्च सम्मान देने वाले अन्य लोगों के लिए भी एक अपमानजनक बात है।

चर्च ने अधिकारियों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए वेलिंगकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। यही नहीं उन लोगों ने इस मामले में ईसाइयों से शांति भी बनाए रखने का आग्रह किया है।

वेलिंगकर के खिलाफ  हुई हैं 12 से अधिक शिकायतें दर्ज

भारी विरोध प्रदर्शन के बीच वेलिंगकर के खिलाफ 12 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले में कानून अपना काम करेगा।

सीएम के अनुसार, मामले में उसी तरह से कार्रवाई होगी जिस तरीके से फादर बोलमैक्स परेरा के केस में हुआ था जिसने उत्तेजक टिप्पणी करने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

राहुल गांधी ने क्या कहा है

ममले में राहुल गांधी ने बीजेपी की आलोचना की है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है पार्टी गोवा में सांप्रदायिक तनाव फैला रही है। दावा है कि वेलिंगकर कथित तौर पर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article