होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर-जालंधर रोड पर शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि एलपीजी टैंकर में विस्फोट में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। यह हादसा मंडियाला अड्डे के पास तब हुआ जब एलपीजी टैंकर की पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर में जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बाद में 5 और लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में टैंकर चालक सुखजीत सिंह, बलवंत राय, धर्मेंद्र वर्मा, मंजीत सिंह, विजय, जसविंदर कौर और आराधना वर्मा शामिल हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र वर्मा (28), जो गंभीर रूप से झुलस गए थे, को अमृतसर के एक अस्पताल में रेफर किया गया था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने खौफनाक मंजर बयां किया। इंडिया टुडे से मंडियाला निवासी गुरमुख सिंह (56) ने कहा, "मैं नहा रहा था, तभी एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। अचानक चारों तरफ आग की लपटें फैल गईं। मेरी पत्नी, बेटी और बहू भी झुलस गईं। किसी तरह मैं अपने पोते को कंबल में लपेटकर बचाने में कामयाब रहा।"
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब टैंकर राम नगर ढेहा लिंक रोड की ओर मुड़ रहा था और उसकी सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई, जिसके बाद टैंकर में धमाका हो गया।
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त कराया जाएगा। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और अन्य मंत्री व विधायक भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने मौके पर पहुंचे।
हादसे के बाद मंडियाला और आसपास के गांवों के निवासियों ने मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर धरना दिया। यह विरोध प्रदर्शन एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर के मुआवजे और कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मृतकों के परिवारों को कम से कम 1 करोड़ रुपये की राहत राशि देने की मांग की।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) मुकेश कुमार ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। बुल्लोवाल पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 324(4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।