फाइल फोटो Photograph: (IANS)
नई दिल्ली: सत्तारूढ़ भाजपा ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की खुलकर प्रशंसा करने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, 'उम्मीद है कि पीएम मोदी की तारीफ करने को लेकर राहुल गांधी शशि थरूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।'
इससे पहले मंगलवार को रायसीना डायलॉग में थरूर ने कहा था कि रूस और यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख का विरोध करने को लेकर उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि वह अपने पहले के रुख के बारे में गलत थे क्योंकि जो नीति अपनाई गई थी, उसके साथ देश अब ऐसी स्थिति में है जहां यह स्थायी शांति के लिए बदलाव ला सकता है।
थरूर ने इससे पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने पर भारत के रुख की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि भारत को खुले तौर पर रूस के हमले की निंदा करनी चाहिए।
'देश के पास आज ऐसा प्रधानमंत्री है...'
थरूर ने हालांकि रायसीना डायलॉग के एक सत्र में मंगलवार को कहा, 'लेकिन, संघर्ष के शुरू होने के बाद भारत द्वारा अपनाई गई नीति का मतलब है कि देश के पास वास्तव में एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो यूक्रेन के राष्ट्रपति और मॉस्को में बैठे राष्ट्रपति दोनों को दो हफ्ते के अंतराल पर गले लगा सकता है और दोनों जगहों पर उसे स्वीकार किया जा सकता है।'
थरूर ने कहा, 'मैं अभी भी अपनी शर्मिंदगी को कम करने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि संसद की बहस में मैं ऐसा व्यक्ति था जिसने वास्तव में फरवरी 2022 में उस समय भारत के स्टैंड की आलोचना की थी।'
थरूर ने इससे पहले पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के सकारात्मक परिणामों को लेकर भी प्रधानमंत्री की प्रशांसा की थी।