पीएम मोदी के बचपन के स्कूल का हुआ कायाकल्प, अमित शाह करेंगे नवनिर्मित विद्यालय का लोकार्पण

गृहमंत्री अमित शाह वडनगर स्थित पीएम मोदी के स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इस स्कूल को प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा।

एडिट
PM Modi School

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल का लोकार्पण गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। फोटोः आईएएनएस

मेहसाणा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 जनवरी को मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित एक स्कूल का लोकार्पण करेंगे। यह वही स्कूल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पढ़ाई की थी। इस स्कूल का कायाकल्प किया गया है, जिसका गुरुवार को लोकार्पण किया जाएगा। दरअसल, वडनगर में स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल का रिनोवेशन किया गया है और इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा। जहां से लोग प्रेरणा ले सकेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले शहर में तैयारियां तेजी पर हैं। बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने वडनगर दौरे के दौरान स्कूल में दोपहर 2:00 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 33.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए स्पोर्ट्स परिसर का लोकार्पण करेंगे। इसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात द्वारा बनाया गया है।

इस स्पोर्ट्स परिसर में बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगताएं आयोजित हो सकेंगी। यहां खिलाड़ियों को कोचिंग भी मिलेगी। इसके अलावा इस स्पोर्ट्स परिसर में आउटडोर, इनडोर गेम का भी आयोजन होगा। इस परिसर का निर्माण 34,235 वर्ग फुट में किया गया है।

इसके साथ ही एक स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया गया है, जिसमें 100 बॉयज और 100 गर्ल्स रह सकेंगी। इस स्पोर्ट्स होस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें स्पेशल रूम, विजिटर रूम, रेक्टर क्वार्टर, रिक्रिएशन रूम, पेंट्री स्टोर रूम, वॉश रूम, चेंज रूम, सोलर सिस्टम, आरओ सिस्टम, सीसीटीवी और किचन की अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के गांव वडनगर में प्रेरणा कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री के स्कूल का पुनर्व‍िकास गया है। इसके अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के द्वारा स्कूल को भविष्य के लिए उन्‍नत शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article