कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुद्वारा माणिकराम साहिब के भूस्खलन की घटना हुई। इस घटना में पेड़ गिरने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए जिसकी वजह से छह लोगों की जान चली गई और पांच घायल हैं।
इस संबंध में अतिरिक्त जिलाधिकारी अश्विनी कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया "कुल्लू में माणिकराम गुरुद्वारा पार्किंग के पास पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।"
विधायक और अधिकारियों ने क्या बताया?
वहीं कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ने भी एएनआई से बात की। समाचार एजेंसी से बातचीत में सिंह ने कहा " यह घटना माणिकराम गुरुद्वारा के पास हुई जहां एक पेड़ गिरा था...शवों को अस्पताल ले जाया गया है और घायलों को भी वहां ले जाया गया है... घटनास्थल पर पुलिस टीम और प्रशासन मौजूद है।"
समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस भूस्खलन के संबंध में अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि गुरुद्वारे के सामने पहाड़ पर एक पेड़ तूफान और भूस्खलन के कारण उखड़ गया। यह सड़क पर खड़ी कुछ गाड़ियों पर गिरा जिससे छह लोग मारे गए और तीन लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने आगे बताया कि घायलों को इलाज के लिए राजकीय जारी अस्पताल भेजा गया है।
कुल्लू के उप जिलाधिकारी ने घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मेडिकल टीम, पुलिस और राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव और राहत कार्य के लिए सहायता कर रहे हैं।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख जताया है। सीएम ने जिला प्रशासन को पीड़ितों और उनके परिवारों को सभी सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सुक्खू ने अधिकारियों को घायलों के लिए संभव सबसे अच्छे चिकित्सा उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश और बर्फबारी की वजह हो रही भूस्खलन की घटनाएं
इसी महीने में राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है जिससे आम जीवन प्रभावित है। इसकी वजह से भूस्खलन हुआ और सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू में मलबे के बड़े-बड़े ढेर जमा हो गए, इससे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश और बादल फटने की वजह से कांगड़ा जिले के रोकारु में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और करीब 12 घर खतरे में पड़ गए।
कांगड़ा जिले के डिप्टी कमिश्नर हेम राज ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर बसाया गया है। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्य जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक, पालमपुर में शिवा हाइड्रोपावर परियोजना के पास एक व्यक्ति लापता है जिसके लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।