हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने की तीन अलग-अलग घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी है। सैंज, गड़सा और सोलंग नाला क्षेत्रों में हुई मूसलधार बारिश के चलते ‘जीवा नाला’ में अचानक जलप्रवाह बढ़ गया, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 से 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
कांगड़ा के खनियारा गांव में आपातकालीन टीम, जिला प्रशासन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दो शवों को बरामद किया गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बताया गया कि घटना के समय इलाके में एक बिजली परियोजना में मजदूर काम कर रहे थे, जब अचानक तेज बारिश ने इलाके को घेर लिया और पानी का बहाव खतरनाक रूप से बढ़ गया।
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh | Kangra DC Hemraj Bairwa says, "We have recovered two dead bodies. SDRF, police, SDM and the district authorities teams are at the spot. We are getting the headcount done to ascertain the no. of people missing. More details are awaited...… pic.twitter.com/ImeJP7wphZ
— ANI (@ANI) June 25, 2025
जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश के कारण ऑट-लुहरी-सैंज नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया, जिससे कुल्लू जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बंद हो गया। सड़क बाधित होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
इस आपदा का असर वीआईपी मूवमेंट पर भी पड़ा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार और तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी बंजार में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने जा रहे थे, लेकिन हाईवे बंद होने के कारण रास्ते में ही फंस गए। मंत्री धर्मानी विश्व धरोहर महोत्सव 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे, लेकिन वह कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके।
जेपी नड्डा ने जताया शोक, हरसंभव मदद का भरोसा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "धर्मशाला के पास खनियारा में मणूणी खड्ड में अचानक जल प्रवाह बढ़ने से कई श्रमिकों के बह जाने की दुखद सूचना मिली है। मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। संकट की इस घड़ी में भाजपा का हर कार्यकर्ता देवभूमि के नागरिकों की मदद में जुटा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को संबल प्रदान करें।"
कुल्लू जिले के कुछ हिस्सों में अचानक आई बाढ़ पर भाजपा विधायक सुरेन्द्र शौरी ने कहा, "सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण सैंज, तीर्थन और गरसा घाटी को नुकसान हो रहा है। सैंज नदी उफान पर है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं। सुरेंद्र शौरी ने बताया कि तीर्थन में बादल फटने की घटना हुई है और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मुझे जानकारी मिल रही है कि गरसा के पास एक पुल बह गया है।
प्रशासन सतर्क, राहत व बचाव कार्य जारी
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक डीसी राणा ने मीडिया को बताया कि फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन पार्वती नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। उन्होंने कहा, सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने आपात स्थिति में संपर्क के लिए दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। राहत एवं बचाव टीमें स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन और ऊना जिलों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन इकाइयाँ पूरी तरह सतर्क हैं, क्योंकि लगातार बारिश से भू-स्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका बनी हुई है।