मनसा देवी मंदिर में भगदड़।
हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में शनिवार को भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पुष्टि गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने की है। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुट गया है।
भगदड़ की यह घटना ऐसे समय हुई जब 23 जुलाई को जलाभिषेक के बाद भी भारी संख्या में कांवड़िए और आम श्रद्धालु हरिद्वार में मौजूद थे। शनिवार और रविवार की छुट्टियों के चलते भीड़ और अधिक बढ़ गई थी। मनसा देवी मंदिर तक पहुंचने वाला एक संकरा रास्ता, जिसे आमतौर पर त्योहार या मेले के दौरान बंद कर दिया जाता है, भीड़ बढ़ने के बावजूद खुला रखा गया था। जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि सीढ़ियों वाले रास्ते पर बिजली के करंट की अफवाह के चलते अफरा-तफरी मची। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई श्रद्धालु कुचले गए। हालांकि सरकारी तौर पर करंट की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने भी करंट लगने की बात को खारिज कर दिया है और कहा है कि इसकी जांच की जा रही है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हमने मौके के लिए टीमें रवाना कर दी हैं और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।” हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने स्वयं घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया और अधीनस्थ अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
-
+91 95206 25934
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताते हुए कहा, "हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना से अत्यंत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता कर रहा है।"
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राज्य एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे गई हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।'
परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
हरिद्वार पुलिस ने हादसे के बाद परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
-
+91 94111 12973
-
+91 95206 25934
मंदिर में रहती है भारी भीड़
हरिद्वार का मनसा देवी मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है, जहां देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। सावन के महीने में यह भीड़ और अधिक बढ़ जाती है। मंदिर प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की तैयारी इस बार की असाधारण भीड़ के सामने अपर्याप्त साबित हुई, जिससे हादसे को रोका नहीं जा सका।
पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जिला प्रशासन रिपोर्ट तैयार कर रहा है। घटनास्थल पर स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन मंदिर परिसर में गमगीन माहौल बना हुआ है।